हुई है नए नए प्यार की शुरूआत तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

प्यार(Love) एक बहुत ही अलग एहसास है। वहीं जब लोग नए नए प्यार में पड़ते हैं तो उन्हें इसके सिवा कुछ और नहीं दिखाई देता है। लेकिन नए नए प्यार में प्यार में पड़े लोगों को बहुत से एहतियात रखने की जरूरत होती है। नहीं तो रिश्ता (Relation)टूटने का डर रहता है। शुरूआती में रिलेशनशिप(Relationship Tips) वहीं कुछ बातों पर ध्यान बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम आपकी मदद के लिए आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिनसे नए नए रिश्ते में आपको बचना चाहिए।
जबरदस्ती हक न जमाएं
अक्सर देखा जाता है कि पहली दूसरी मुलाकात में कपल एक दूसरे पर अपना हक जमाने लगते हैं। नए रिलेशनशिप में ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। कई बार पार्टनर का ऐसा बिहेव देखकर रिलेशन बनने की जगह बिगड़ जाता है।
बात बात पर न टोकें
ऐसा हो सकता है आपको अपने पार्टनर का दूसरे लोगों से बात करना ज्यादा पसंद ना हो, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप उन्हें इस बात के लिए बार बार टोकना शुरू कर दें। वहीं कुछ बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड के कपड़े पहनने के तरीके पर भी दिक्कत होती है जिसके लिए वे उन्हें बात-बात पर टोकते रहते हैं। वे लोग अक्सर भूल जाते हैं कि ऐसी बातें नए रिश्ते को बिगाड़ सकती हैं।
थोड़ा समझने के बाद फींलिंग एक्सप्रेस करें
कई बार देखा जाता है कि पहली दूसरी मुलाकात में ही कुछ लोग जीने-मरने की कसमें खाने लगते हैं। जो सामने वाले शख्स को अटपटी भी लगन लगती है। हम ऐसा भी नहीं कह रहे कि आप अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस नहीं करें। लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि पहले आप दोनों एक-दूसरे सही से जानें और फिर अपनी फिलिंग्स एक्सप्रेस करें।
एक्सपेक्टेशन न रखें
नए-नए रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से किसी भी तरीके एक्सपेक्टेशन रखना बहुत गलत है। ऐसा जरूरी नहीं है कि जैसा आप सोच रहे हैं आपका पार्टनर भी वैसा ही कुछ सोच रहा हो। अपने पार्टनर से बिना बात एक्सपेक्टेशन रखना आपको हर्ट कर सकता है इसलिए बेहतर है शुरूआती रिलेशनशिप में कम उम्मीदें रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS