Relationship Tips: क्या नए जमाने का Love Mantra हैं डेटिंग ऐप्स, जानें प्यार पाने के लिए ये कहां तक है सही?

Relationship Tips: क्या नए जमाने का Love Mantra हैं डेटिंग ऐप्स, जानें प्यार पाने के लिए ये कहां तक है सही?
X
Relationship Tips: प्यार के बारे में ज्यादा कुछ कहना वैसे भी मुश्किल है, और अब डेटिंग ऐप्स पर आसान स्वाइपिंग के साथ, डेटिंग भाषा भी सामने आ रही है। आजकल कई सारी डेटिंग ऐप्स आ गई हैं, जिनके जरिए युवा प्यार तलाशने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी के साथ युवाओं की डिक्शनरी में एक नया शब्द एक्सप्लोरी-डेटिंग जुड़ गया है।

Relationship Tips: प्यार (Love) के बारे में ज्यादा कुछ कहना वैसे भी मुश्किल है, और अब डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) पर आसान स्वाइपिंग के साथ, डेटिंग (Dating) की नई भाषा भी सामने आ रही है। आजकल कई सारी डेटिंग ऐप्स आ गई हैं, जिनके जरिए युवा प्यार तलाशने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी के साथ युवाओं की डिक्शनरी में एक नया शब्द एक्सप्लोरी-डेटिंग (Explori-Dating) जुड़ गया है। जिसे एक्सप्लोर (Explore) और डेटिंग (Dating) दो शब्दों के साथ बनाया गया है। सरल भाषा में कहें तो इसका मतलब हुआ कि अपने आप की पहचान करते हुए डेटिंग करना। जो भारतीय समाज में थोड़ा अटपटा लग सकता है, खैर थोड़ा बदलाव जरूरी भी है।

समझते हैं एक्सप्लोरी-डेटिंग है क्या

आज के समय में जब हमारा आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन हो रहा है ऐसे में डेटिंग ऐप्स का ट्रेंड में आना लाज्मी है। डेटिंग एप्स के जरिए नई उम्र के बच्चों से लेकर के एडल्ट्स हर कोई अपने पार्टनर की तलाश में है। इसी के साथ एक्सप्लोरी-डेटिंग 'एक्सप्लोरिंग' और 'डेटिंग' का एक कॉम्बिनेशन प्रतीत होता है जो दर्शाता है कि डेटिंग ऐप्स ने युवा पीढ़ी को यह समझने के लिए एक मंच दिया है कि उनके लिए क्या अच्छा है और क्या नहीं। वे उन पहलुओं का पता लगाना चाहते हैं जिनमें वे संभावित रोमांटिक इंटरेस्ट के साथ 'वाइब' कर सकते हैं और जो एक पूर्ण डील ब्रेकर हैं।

लेकिन इन ऐप्स का इस्तेमाल करने वालों को इस बात को समझना होगा कि वास्तव में रोमांटिक कैमिस्ट्री का आंकलन करना थोड़ा मुश्किल है। कई बार ऐसा भी होता है कि बातचीत करने वाले इंसान से जब हम सामने से मिलते हैं तब हमें समझ आता है कि कही गई बात और वास्तविक्ता में कितना अंतर होता है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये डेटिंग ऐप्स आपको लंबे समय में महत्वपूर्ण विकल्प चुनने के लिए पर्याप्त जगह देती है। इन ऐप्स के जरिए आप अपने सवालों को सामने वाले के आगे रखते हैं और अगर आपको लगता है कि जवाब सही है तो आप उनके साथ अपनी बात आगे बढ़ाते हैं।

एक्सप्लोरी-डेटिंग कितना सही

एक्सप्लोरी-डेटिंग का कॉन्सेप्ट न केवल वर्तमान पीढ़ी को यह पता लगाने का अवसर दे रही है कि वे किसके साथ रहना चाहते हैं बल्कि उन्हें खुद को बेहतर ढंग से समझने की भी अनुमति देता है। इन डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को अपने मनमुताबिक पार्टनर मिल सकता है। लेकिन आपको इस बात को भी समझना होगा कि इन डेटिंग ऐप्स के कारण आप मुसीबत में भी फंस सकते हैं। दुनिया में अच्छे लोगों के साथ-साथ बुरे लोग भी मौजूद होते हैं। कई बार ये लोग आपका फायदा भी उठा सकते हैं। लोग कई बार लड़कियों की फोटोज का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। सामने वाला इंसान अगर गलता है तो वो आपकी पर्सनल चैट फोटोज और वीडियोज के जरिए आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। इसलिए इन ऐप्स का इस्तेमाल करते वक्त थोड़ी सावधानी बरतना भी जरूरी है।

Tags

Next Story