Relationship Tips: नए बॉयफ्रेंड से बिल्कुल न पूछें ये सवाल, बनते ही टूट सकता है आपका रिश्ता

Relationship Tips: नए बॉयफ्रेंड से बिल्कुल न पूछें ये सवाल, बनते ही टूट सकता है आपका रिश्ता
X
जब आप किसी को डेट करना शुरू करते हैं तो उसके बारे में हर बात जानने की इच्छा मन में आती है। उसके स्वभाव से लेकर उसकी पसंद और उसके पास्ट रिलेशनशिप तक को जानने की उत्सुकत हमारे भीतर होती है। लेकिन इसी एक्साइटमेंट के चलते कई बारे हम कुछ गलतियां कर बैठते हैं।

रिश्ते (Relations) बड़े ही नाजुक होते हैं। थोड़ी सी भी बीत अगर बुरी लग जाए तो ये खराब हो जाते हैं। अगर आप किसी नए रिश्ते में है तब तो आपको ज्यादा सावधानी की जरूरत होती है। ऐसे में कुछ रिश्तों को आपने बहुत जल्द टूटते देखा होगा इसके पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे प्रमुख कारण है जल्दबाजी (impulsiveness) । अक्सर रिश्ते में जल्दबाजी (impulsiveness) करने से रिश्ता टूट जाता है और आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बता रहे हैं जिनको पूछने में आपको बिल्कुल जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

1.सैलरी के बारे में ना पूछे- सैलरी के बारे में जानने की उत्सुकता (impulsiveness) हर किसी के मन में होती है। लेकिन नए बॉयफ्रेंड से अगर सैलरी के बारे में पूछती हैं तो हो सकता है कि आपका रिश्ता टूट जाए। दरअसल, आपके बॉयफ्रेंड को लगेगा कि आपकी दिलचस्पी उसमें नहीं बल्कि उसकी जेब में हैं तो ये सवाल पुछ कर ऐसी गलती ना करें।

2. तुम्हारी कितनी गर्लफ्रेंड थी- जब तक लड़का खुद अपने पास्ट रिलेशनशिप (Relationship) के बारे में बात ना करे, तब तक उसे उसके बीते हुए कल से जुड़ा कोई भी सवाल ना पुछे। कितनी गर्लफ्रेंड थीं या पास्ट रिलेशनशिप (Relationship) किस वजह से टूटा या किसने किसको छोड़ा, इस तरह के सवाल उसे शर्मिन्दा कर सकते हैं। इसलिए ऐसे सवाल बिलकुल ना करें जिस वजह से लड़के का मूड खराब हो और साथ ही आपका डेटिंग सेशन भी बर्बाद हो जाए।

3. गिफ्ट की डिमांड- प्यार में लेना देना लगा रहता है। लेकिन बॉयफ्रेंड से रिश्ता शुरू होने के दौरान ही अगर आप गिफ्ट की डिमांड (Demand of Gifts) करते हो तो बिल्कुल गलत है। आपके बॉयफ्रेंड को लगेगा कि आप लालची हो और वो आपसे दूरी बना लेगा। इसलिए कभी भी ये गलती ना करें।

4. एक्स की फोटो देखने की जिद्द करना- रिलेशनशिप (Relationship) के शुरुआत में अपने रिश्ते को मजबूत करने की जरूरत होती है। ऐसे में पास्ट के बारे में बात करने से बचे। ना तो आप अपने एक्स के बारे में कुछ बताए और ना ही अपने बॉयफ्रेंड के एक्स को लेकर कोई सवाल करें। इससे दोनों के बीच गलतफहमी (Misunderstanding) पैदा हो सकती है।

5.घरेलू बात भी ना करें- अगर आपको लगता है कि आप अपनी फैमिली के बारे में नए बॉयफ्रेंड से बातचीत करने में कंफर्टेबल (Comfortable) हैं तो कीजिए। लेकिन उसके परिवार के बारे में तब तक ना पूछे जबतक कि वो खुद इसके बारे में ना बता दे। हो सकता है कि वो घर के बारे में बात करने में सहज ना हो।

Tags

Next Story