Rose Day 2020: अपने प्यार को गुलाबों के साथ भेजें वॉट्सअप-फेसबुक पर ये जबरदस्त Rose Day Quote

1.जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता, मेरा सच्चा प्यार आप हो "मैं तुम्हें प्यार करता हूँ" आप के बिना मैं रह नहीं सकता Happy Rose Day
2. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं। तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं। मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का। तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।
3.मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है। ये तो दो दिलों की मुलाकात है। मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है। इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।
4.किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं। हम तो तेरी गुलाबी आखें पर मरते है। जिस अदा से तू हमे देखती है।
5. बनकर मुस्कुराना जिंदगी। मुस्कुरा के ग़म भुलाना जिंदगी। जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ। हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS