Rose Day 2020: अपने प्यार को गुलाबों के साथ भेजें वॉट्सअप-फेसबुक पर ये जबरदस्त Rose Day Quote

Rose Day 2020: अपने प्यार को गुलाबों के साथ भेजें वॉट्सअप-फेसबुक पर ये जबरदस्त Rose Day Quote
X
Rose Day 2020: अगर आप भी रोज डे के मौके पर अपने लवर को कुछ रोमांटिक और प्यार भरे शब्द भेजना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए Rose Day Quote in Hindi लेकर आये हैं जिन्हें आप अपने लवर को भेजकर अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।
Rose Day 2020: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती हैं। रोज डे हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन बहुत ही खास होता है क्योंकि इस दिन से ही रोमांस का वीक शुरू होता है। इस दिन प्रेमी अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी रोज डे के मौके पर अपने लवर को कुछ रोमांटिक और प्यार भरे शब्द भेजना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए Rose Day Quote in Hindi लेकर आये हैं जिन्हें आप अपने लवर को भेजकर अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।


1.जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता, मेरा सच्चा प्यार आप हो "मैं तुम्हें प्यार करता हूँ" आप के बिना मैं रह नहीं सकता Happy Rose Day


2. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं। तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं। मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का। तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।


3.मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है। ये तो दो दिलों की मुलाकात है। मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है। इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।


4.किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं। हम तो तेरी गुलाबी आखें पर मरते है। जिस अदा से तू हमे देखती है।


5. बनकर मुस्कुराना जिंदगी। मुस्कुरा के ग़म भुलाना जिंदगी। जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ। हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी।

Tags

Next Story