Rose Day 2020: रोज डे पर अपने चाहने वालों के लिए लगाएं ये स्टेट्स, मिलेगा एक मुस्कान से जवाब

Rose Day 2020:  रोज डे पर अपने चाहने वालों के लिए लगाएं ये स्टेट्स, मिलेगा एक मुस्कान से जवाब
X
Rose Day 2020: 7 फरवरी को lovers एक दुसरे को rose gift करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए Rose Day Status in Hindi लाये हैं। जिसे आप सोशल मीडिया पर लगा सकते हैं।

Rose Day 2020: मोहब्बत के त्योहार का पहले दिन Rose Day 7 फरवरी को मनाया जाता है। यह मोहब्बत के त्योहार rose day से start होकर valentine day तक चलता है जो पुरे 7 दिनों तक चलता है। कुछ लोगों के लिए रोज डे काफी स्पेशल होता है। इस दिन कोइ-न-कोइ अपने प्यार का इज़हार करता है।

तो वहीं लोगों का इजहार करने का अपना-अपना स्टाइल होता है। कुछ लोग डायरेक्ट अपने प्यार का इजहार करते हैं। तो वहीं कुछ लोग किसी के जरिए अपने प्यार का इजहार करते हैं। ये जरिया चाहें उनका दोस्त हो या सोशल मीडिया। तो ऐसे में आज हम आपके लिए Rose Day Status in Hindi लाये हैं। जिसे आप सोशल मीडिया पर लगाकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।


1.हर दुआ कबूल नहीं होती हर आरजू पूरी नहीं होती जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।


2.चाँद को तोड़ दूंगा, सूरज को फोड़ दूंगा तु एक बार हाँ कर दे बस, पहले वाली को छोड़ दूंगा।


3.आज से पावन वैलेंटाइन्स सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। सभी श्रद्धालु लड़के ग़ुलाब के फूलो का सुंदर लड़कियो को चाकॅलेट के साथ दान दें। कृपा आएगी।


4.ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है।


5.तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा जरूर कोई चाहत की नजर से तुम्हें देखेगा मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।

Tags

Next Story