यह संकेत बताते हैं कि आपकी दोस्त कर रही है सिर्फ आपका इस्तेमाल

यह संकेत बताते हैं कि आपकी दोस्त कर रही है सिर्फ आपका इस्तेमाल
X
कई बार ऐसा होता है कि आप जिसे अपना खास दोस्त समझते हैं वो रियल में सेल्फिश होता है और आपको इस बात का एहसास तक नहीं होता है। ऐसे में आपको कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इस तरह के दोस्तों से दूरी बनाकर रखने में ही भलाई है। वहीं ऐस जरूरी नहीं कि आपतका हर दोस्त स्वार्थी हो। आपको सही और गलत दोस्त में पहचान होना बहुत जरूरी है।

दोस्ती एक बहुत ही प्यारा रिश्ता होता है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसे हम खुद चुनते हैं। इस कारण यह रिश्ता बहुत ही ज्यादा खास हो जाता है। वहीं ऐसा जरूरी नहीं है कि हर श्ख्स की चॉइस सही हो। कई बार हम गलत शख्स से दोस्ती कर लेते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप जिसे अपना खास दोस्त समझते हैं वो रियल में सेल्फिश होता है और आपको इस बात का एहसास तक नहीं होता है। ऐसे में आपको कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इस तरह के दोस्तों से दूरी बनाकर रखने में ही भलाई है। वहीं ऐस जरूरी नहीं कि आपतका हर दोस्त स्वार्थी हो। आपको सही और गलत दोस्त में पहचान होना बहुत जरूरी है। इसी बीच आज हम आपकी मदद के लिए आपको संकेत बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सही और गलत दोस्त में चयन कर सकते हैं।

आपकी गैर मौजूदगी में बातें करना

स्वार्थी लोगों के लिए दूसरों की फीलिंग्स कुछ भी मायने नहीं रखती हैं। ऐसे लोग आपके मुंह पर तो काफी अच्छे बनते हैं और पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं। अगर आपको जरा भी भनक लगती है कि आपकी दोस्त आपकी पीठ पीछे बुराई करती है और आपकी इमेज खराब करने की कोशिश करती है, तो ऐसे में आपको उससे तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए। क्योंकि आप हमेशा याद रखें कि जो आपकी सच्ची दोस्त है वो आपकी गैर मौजूदगी में भी आपके बारे में कुछ गलत नहीं सुनेगी।

नेगेटिविटी फील होना

आप जिस तरग के लोगों के साथ होते हैं, आपको उस तरह की एनर्जी फील होती है। आपको अपने सच्चे दोस्त के साथ टाइम स्पैंड करने अच्छा फील होता है तो वहीं स्वार्थी दोस्त के समय बिताने के बाद आपको नेगेटिव एनर्जी फील होती है। याद रखें इस तरह के दोस्त आपका पैसा खर्च करवाने में जरा भी पीछे नहीं हटते हैं।

Also Read: एक समय में एक महिला के थे 4 पति, ऐसे पता लगाएं पत्नी के अवैध संबंध के बारे में

अपनी खुशी को ज्यादा मायने देना

इस तरह के दोस्तों के लिए खुद की खुशी ज्यादा मायने रखती है। उनका जब मतलब होता है, तो वो आपसे काफी बातें करती हैं। जब उनका काम निकल जाता है तो वो आपसे बात करना भी बंद कर देते हैं। अच्छे दोस्त अच्छे बुरे वक्त में हमेशा साथ होते हैं।

Tags

Next Story