Happy Married Life के ये हैं टॉप सीक्रेट्स, आप भी करेंगे अप्लाई तो कभी नहीं होंगे झगड़े

Husband Wife Relationship: पति पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े हो जाया करते हैं। इनसे दोनों के बीच तनाव बन जाता है और यह तनाव दूरी पैदा कर देता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हम आप को बता रहे हैं, हैप्पी मैरिड लाइफ (Happy Married Life) के कुछ ऐसे सीक्रेट। जिन पर आप अमल में लाएंगी तो पति पत्नी के रिश्ते में हमेशा मधुरता बनी रहेगी। अगर कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए तो पति-पत्नी का रिश्ता हमेशा मधुर भी बना रहेगा और मजबूत भी।
इसमें सबसे पहले यह जरूरी है, पति-पत्नी के बीच समझदारी और बेहतर सामंजस्य हो। साथ ही दोनों एक दूसरे पर भरोसा भी रखें। इसी तरह कुछ और बातें भी हैं, जो दांपत्य जीवन को सफल, सुखी बना सकती हैं। आप भी इन सीक्रेट्स को जानकर अपने वैवाहिक जीवन (Married Life) को हमेशा खुशियों से भरा रख सकते हैं।
साथी को करें बिना शर्त प्यार
अनकंडीशनल लव यानी बिना किसी शर्त का प्यार। मैरिड लाइफ प्यार भरी तभी रह सकती है, जब कपल आपस में अनकंडीशनली प्यार (Unconditional Love) करें। उदाहरण स्वरूप राकेश और मीना को लीजिए, जब भी राकेश, मीना के साथ बैठकर प्यार भरी बातें करना चाहता है, मीना उसे झिड़क देती है। तुरंत अपनी किसी पुरानी डिमांड की याद दिलाकर कहती है, 'झूठा प्यार दिखाने की जरूरत नहीं। यह नहीं चलने वाला। पहले अपना वादा पूरा करो।' परिणाम, राकेश का मूड बिगड़ जाता है। कभी-कभी तो पत्नी के साथ झगड़ा भी हो जाता है। निश्चित ही ऐसी स्थिति में पति-पत्नी के रिश्ते में मनमुटाव आता है। हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए जरूरी है, आप अपनी इस तरह की शर्तें बेवक्त सामने ना रखें। ध्यान रखें, पति-पत्नी का रिश्ता प्यार भरा गठबंधन है। इसलिए आपका आपसी प्यार नि:स्वार्थ होना चाहिए।
पार्टनर से इस तरह की उम्मीदें रखें कम
सौम्या की अपने पति से हमेशा यह शिकायत रहती है कि पति उसके इशारों को समझते नहीं हैं। दरअसल, सौम्या चाहती है कि बिन बोले ही उसके पति उसके दिल की बातें समझ जाएं। जबकि हकीकत में ऐसा कम ही होता है। अपनी मैरिड लाइफ को मधुर रखना है, तो इस तरह की एक्सपेक्टेशन रखना सही नहीं है। समझदार कपल्स ऐसा नहीं करते। एक-दूसरे पर अपना अधिकार मानते हुए अपने मन की इच्छा को खुलकर जाहिर करते हैं और उसे पूरा करने के लिए पर्याप्त समय भी देते हैं। कभी अपनी कोई इच्छा जबरदस्ती नहीं मनवाते।
साथ में लें सारे फैसले
पार्टनर्स को चाहिए कि वे फैमिली से जुड़े हर मसले पर हमेशा आपसी सलाह-मशवरा करने के बाद ही कोई डिसीजन लें, जैसे- इंवेस्टमेंट, घर खरीदना, बच्चों की फीस, ट्रैवलिंग, ज्वेलरी की खरीदारी। जबकि बहुत से पार्टनर्स ऐसा नहीं करते। अब दिलीप को ही लें, उसे कोई बड़ी चीज खरीदनी होती है या इंवेस्टमेंट करना होता है या कहीं ट्रैवलिंग के लिए जाना होता है तो अकेले ही डिसीजन लेता है, पत्नी से सलाह लेने की जरूरत महसूस नहीं करता। नतीजतन उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता है। समझदारी इसी में है कि पति-पत्नी को आपस में विचार-विमर्श करके एक प्लानिंग के साथ परिवार के हित में सारे डिसीजन लेने चाहिए। इसी में सबकी खुशी निहित है।
आदतों को समझें
अच्छी मैरिड लाइफ के लिए पति-पत्नी का एक-दूसरे की आदतों और स्वभाव से परिचित रहना जरूरी है। जिन कपल्स में आए दिन झगड़े होते हैं, इसकी वजह यही होती है कि वे एक-दूसरे के स्वभाव और हैबिट्स को जानते-समझते नहीं हैं। इस वजह से दोनों के बीच आए दिन तकरार होती है। बेहतरी इसी में है कि कपल्स आपस में सारी बातें शेयर करें, एक-दूसरे से शिकायतें भी करें लेकिन झगड़ कर नहीं प्यार से और तकरार-विवाद से बचें। यह जरूर जानें कि अपने पार्टनर से कब, कैसे और किस तरह बात करनी चाहिए। यहां बताई गई बातों को अमल में लाकर आप अपनी मैरिड लाइफ जिएंगी तो आपके रिश्ते हमेशा मिठास भरे रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS