Relationship Tips: पार्टनर के साथ गहरे संबंध बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Relationship Tips: जैसे-जैसे आप अपनी दैनिक दिनचर्या (Daily Routine Life) की ओर बढ़ते हैं, दिन-ब-दिन, महीने दर महीने, आपके पार्टनर (Partner) के साथ वो स्पेशल कनेक्शन (Special Connection) खोने सा लगता है या यूं कहें कि धुंधला पड़ जाता है। यदि आप हाल ही में अपने पार्टनर के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता रहे हैं, तो आप महसूस करेंगे कि आप उनसे इमोशनली दूर हो रहे हैं और यह एक अच्छा एहसास नहीं है। जिस प्रकार 'मी टाइम' (Me Time) आपके लिए जरूरी है, किसी भी रिश्ते में उतना ही जरूरी 'वी टाइम' (We Time) भी है। अपने साथी के साथ संबंध को गहरा बनाने और उन्हें अपनी सीखने की यात्रा में शामिल करने के कई तरीके हैं। अपनी इस स्टोरी में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपने रिलेशनशिप बॉन्ड (Relationship Bond) को डीप बना सकते हैं।
पार्टनर के साथ खुलकर रहें
अपने विचारों, भावनाओं, सपनों या आशंकाओं को शेयर करें। उन्हें दिखाएं कि आप कौन हैं, बजाय इसके कि आप क्या सोचते हैं कि वे आपको बनना चाहते हैं। अपनी असली साइड को सामने लाएं और पार्टनर के सामने बनावटी बिल्कुल न रहें बल्कि उनके सामने खुलकर वैसे जिएं जैसे कि आप हैं।
कुछ नया करने की कोशिश करें
अगर आप चाहते हैं कि आपके रिलेशनशिप से स्पार्क कभी कम न हों तो निरंतर कुछ नया करने की कोशिश करते रहें। एक साथ दुनिया को एक्सप्लोर करें, एक दूसरे के साथ खेलने के लिए समय निकालें, और एक साथ बढ़ने में कम्फर्टेबल महसूस करें। आप इस तरह के कई सारे काम करके एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पाएंगे, एक-दूसरे को जान पाएंगे और करीब भी आ पाएंगे।
इच्छुक बनें रहें
इस बात को मानना बंद करें कि आप अपने पार्टनर के बारे में सबकुछ जानते हैं, या फिर आप उन्हें पूरी तरह जान चुकें हैं। हमेशा अपने पार्टनर को जाननें के इच्छुक बनें रहें। अपने पार्टनर को ये दिखाने का मौका दें कि वे कौन हैं और कौन बन रहे हैं।
कनफ्लिक्ट का सामना करें
सहानुभूति और खुलेपन के साथ संघर्ष का सामना करें। दूसरे व्यक्ति को समझने और उससे जुड़ने पर ध्यान दें। झगड़े के डर से बात करना बंद न करें, क्योंकि बात बंद या कम करने से आप अपने पार्टनर से दूर होनें लग जाते हैं। बातों के माध्यम से अपने पार्टनर की बात को समझें और उन्हें अपनी बात समझाएं।
तारीफ करें
हर बार जरूरी नहीं कि आप अपने पार्टनर की फिजिकल अपीरियंस की ही तारीफ करें। इसके साथ ही आपको अपने पार्टनर के गुणों की भी प्रशंसा करते रहना चाहिए। आप उन्हें बताएं कि आपको उनकी कौन सी आदतें पसंद है और आप उनसे क्यों प्यार करते हैं।
गलत होने पर माफी मांगें
किसी भी लड़ाई झगड़े में हर बार मुंह फुलाकर बैठ जाना या सामने वाले कि गलती निकालना ही सही नहीं होता। आपको अपनी गलती मानना भी आना चाहिए। अपने किए कार्यों और बोले गए शब्दों की जवाबदेही लें और इसकी माफी मांगें। क्योंकि कभी-कभी हम ध्यान नहीं रखते लेकिन ये छोटी-छोटी गलतियां ही हमारे पार्टनर के मन को गहरी चोट पहुंचा जाती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS