Valentine Day 2020: इन शानदार Valentine Day Quotes को भेजकर करें वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट

Valentine Day 2020 : वेलेंटाइन डे लव कपल के लिए बड़ा ही खास दिन होता है। इस दिन का कपल साल भर से ही इंतजार करते हैं। इस खास दिन को लोग अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। वहीं कुछ लोग आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए अपने करीबी को वेलेंटाइन डे विश करते हैं। ऐसे में अगर आप भी वेलेंटाइन डे के मौके पर ढेर सारे SMS, और Quotes भेजने वाले हैं। तो इसमें हम आपकी मदद के लिए आज पर कई Valentine Day Quotes लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने पार्टनर और दोस्तों को भेज सकते हैं।
1.मेरे चेहरे की हंसी हो तुम, मेरे दिल की हर खुशी हो तुम, मेरे होठों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए, वही मेरी जान हो तुम।
2.कभी हंसाता है ये प्यार, कभी रुलाता है ये प्यार, हर पल की याद दिलाता है ये प्यार, चाहो या ना चाहो पर आपके होने का एहसास दिलाता है ये प्यार।
3.एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको, एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको, जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस, कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
4.मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है।
ये तो दो दिलों की मुलाकात है।
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वेलेंटाइन का दिन है या रात है।
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।
Valentine Day, Valentine Day 2020,valentine Day Special, Valentine Day Gift, Valentine Day, How To Make Valentine Day Special,Valentine Day Shayri In Hindi, Valentine Day Shayri,Teddy Day SMS,Valentine Day Images, Valentine Day Quotes,Valentine Day Gifts,,वेलेंटाइन डे 2020, वेलेंटाइन डे स्पेशल, वेलेंटाइन डे गिफ्ट, वेलेंटाइन डे, कैसे करें वेलेंटाइन डे को स्पेशल, वेलेंटाइन डे शायरी इन हिंदी, वेलेंटाइन डे शायरी, वेलेंटाइन डे एसएमएस, वेलेंटाइन डे इमेजेज, वेलेंटाइन डे कोट्स, वेलेंटाइन डे गिफ्ट्स5.साल भर इश्क़ फरमाएंगे सनम तुझसे।
मेरी मोहब्बत किसी वैलेंटाइन्स डे का मोहताज नही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS