Valentine Day 2020: जानें वेलेंटाइन वीक का चार्ट, किस दिन होता है Kiss Day

Valentine Day 2020: जानें वेलेंटाइन वीक का चार्ट, किस दिन होता है Kiss Day
X
Valentine Day 2020: वेलेंटाइन डे के आने से पहले ही मार्केट में हर तरफ गुलाब, टैडी, कार्ड और गिफ्ट्स की भरमार होने लगती है। इसी बीच आज हम आपको फरवरी के सबसे खूबसूरत वीक की पूरी लिस्ट (Valentine Week List) बताएंगे।

Valentine Day 2020 : फरवरी का महीना शुरू होते ही कपल वेलेंटाइन डे मनाने की तैयारी में लग जाते हैं। यह प्यार करने वालों के लिए 7 दिनों तक चलने वाला त्योहार है। यह त्योहार पूरी दुनिया में एक साथ मनाया जाता है। वेलेंटाइन डे के आने से पहले ही मार्केट में हर तरफ गुलाब, टेडी, कार्ड और गिफ्ट्स की भरमार होने लगती है। इसी बीच आज हम आपको फरवरी के सबसे खूबसूरत वीक की पूरी लिस्ट (Valentine Week List) बताएंगे। जिसे आप अपने पार्टनर के साथ मना सकेंगे।

Valentine Week chart 2020 Dates Schedule Full List 7thFebruary To 14th February 2020

07 फरवरी 2020

रोज डे/Rose Day

08 फरवरी 2020

प्रपोज डे / Propose Day

09 फरवरी 2020

चॉकलेट डे / Chocolate Day

10 फरवरी 2020

टेडी डे / Teddy Day

11 फरवरी 2020

प्रॉमिस डे / Promise Day

12 फरवरी 2020

हग डे / Hug Day

13 फरवरी 2020

किस डे / Kiss Day

14 फरवरी 2020

वेलेंटाइन डे / Valentine Day


रोज डे (Rose Day) - दुनिया में 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने मनपसंद लड़के और लड़की को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। आप भी इस दिन अपने प्यार के साथ दोस्ती के नए रिश्ते की भी शुरुआत कर सकते हैं। वैसे भी प्यार की पहली सीढ़ी हमेशा दोस्ती ही होती है। दोस्ती के लिए पीला फूल देना सबसे फायदेमंद होता है।

प्रपोज डे (Propose Day) - 8 फरवरी को लड़का-लड़की एक-दूसरे को प्रपोज करते हैं यानि अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते हैं। अगर आप भी अपने मनपसंद पार्टनर से दिल की बात कहना चाहते हैं, तो आप भी अपने मनपसंद लड़के या लड़की प्रपोज कर सकते हैं।

चॉकलेट डे (Chocolate Day) - 9 फरवरी को लोग अपने रिश्ते की नई शुरुआत होने की खुशी में एक-दूसरे का चॉकलेट से मुंह मीठा करवाते हैं। आप भी इस दिन अपने नए रिश्ते की मीठी शुरुआत को चॉकलेट के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं।

टेडी डे (Teddy Day) - वेलेंटाइन वीक में 10 फरवरी को टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन अधिकांश बॉयफ्रेंड्स अपनी गर्लफ्रेंड को अपने बजट के मुताबिक बड़ा या छोटा टेडी बियर गिफ्ट करते हैं।

प्रॉमिस डे (Promise Day) - वेलेंटाइन डे के पांचवें दिन यानि 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन अधिकतर कपल्स एक-दूसरे से हमेशा साथ देने और प्यार करने का प्रॉमिस करते हैं।

हग डे (Hug Day) - 12 फरवरी को हग डे यानि एक दूसरे को गले लगाने का दिन होता है। ये दिन आपको पार्टनर के साथ अपनी स्पेशल फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने का एक माध्यम बनता

किस डे (Kiss Day) - 13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाते हुए किस करके फीलिंग्स को खुलकर एक-दूसरे से शेयर करते हैं।

वेलेंटाइन डे (Valentine Day) - वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन यानि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत में कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब का फूल देना पसंद करते हैं। इस दिन 7 फरवरी को रोज डे पर किए गए सवाल का पार्टनर को जवाब मिलता है कि दोनों के बीच का रिश्ता लंबे समय तक चलेगा या खत्म हो जाएगा। आप इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं।

Tags

Next Story