Valentine Day 2020 Gifts : अगर पार्टनर है आप से दूर तो वेलेंटाइन पर भेंजे ये प्यार भरा तोहफा

Valentine Day 2020 Gifts : अगर पार्टनर है आप से दूर तो वेलेंटाइन पर भेंजे ये प्यार भरा तोहफा
X
Valentine Day 2020 : आमतौर पर बॉयफ्रेंड या हस्बैंड वेलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को डेट पर ले जाकर या गिफ्ट देकर दिन को स्पेशल बनाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप किसी वजह से वो इस वेलेंटाइन डे पर आपसे दूर हैं, तो ये आपके प्यार को एक्सप्रेस करने का सबसे अच्छा तरीका है। ऐसे में आप उनकी पसंद का कोई प्यारा सा गिफ्ट भेजकर उन्हें वेलेंटाइन डे पर सरप्राइज कर सकती हैं दिन को यादगार बना सकती हैं। ऐसे में अगर आप गिफ्ट ऑप्शन्स को लेकर कंफ्यूज हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको वेलेंटाइन डे 2020 के खास अवसर पर लांग डिस्टेंस रिेलेशनशिप बॉयफ्रेंड्स और हस्बैंड्स के लिए गिफ्ट ऑप्शन्स की लिस्ट लेकर आएं हैं।

Valentine Day 2020 : आज के दौर में काम और पढ़ाई की वजह से अक्सर लोगों को घर, दोस्तों और परिवारों वालों से दूर रहना पड़ता है। ऐसे में त्योहार ही अपनों से मिलने का कारण बनते हैं। ऐसे में अगर आपका बॉयफ्रेंड या हस्बैंड वेलेंटाइन डे से पहले घर से दूर है, तो ऐसे में आप उसे अपने प्यार का एहसास करवाने वाले गिफ्ट यानि 'टोकन ऑफ लव' को भेंजे। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा, साथ ही उन्हें आपकी लाइफ में अपनी अहमियत जानकर बेहद खुशी होगी। आइए जानते हैं लांग डिस्टेंस रिेलेशनशिप को मजबूत करने वाले वेलेंटाइन डे गिफ्ट्स...

लांग डिस्टेंस रिेलेशनशिप वेलेंटाइन डे गिफ्ट्स फॉर बॉयफ्रेंड एंड हस्बैंड


1. फोटो कोलाज या फोटो फ्रेम

आमतौर पर जब कोई किसी को मिस करता है, तो ऐसे में उसके साथ बिताए हुए दिनों को सबसे ज्यादा याद करता है। ऐसे में अगर आपने अपने कुछ हसीन पलों को कैमरे में कैदकिया हुआ है, तो आप उन सभी फोटोज का एक प्यारा सा कोलाज बनवाएं और फिर उसे पार्टनर को वेलेंटाइन डे गिफ्ट के तौर पर भेजें। आपका ये खूबसूरत गिफ्ट पार्टनर को स्पेशलफील करवाने के साथ आपके रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करेगा।

2. ब्रेसलेट

आपने अक्सर लड़कियों को ब्रेसलेट पहने देखा होगा, लेकिन अब बाजार में लड़कों के लिए भी बेहद आकर्षक और खूबसूरत ब्रेसलेट मिलते हैं। ऐसे में आप बॉयफ्रेंड और हस्बैंड को पर्सनेलिटी से मैच करता हुआ एक ब्रेसलेट वेलेंटाइन गिफ्ट के रुप में दें। साथ में एक लव नोट भी रखें जिसमें आप प्यार भरी फीलिंग्स के साथ उन्हें मिस करने वाली बात को भी बता सकें।


3. गिटार या गिटार पिक

अगर आपके बॉयफ्रेंड या हस्बैंड को गिटार बजाना पसंद है, तो ऐसे में आप उन्हें घर से दूर रहने पर भी काम के बीच अपने रिश्तों और हॉबीज को इंज्वॉय करने के बहाने तलाशने की बात समझाने के लिए वेलेंटाइन डे गिफ्ट में गिटार या गिटार पिक गिफ्ट करें। आपका ये अनोखा गिफ्ट उनके दिल को छू जाएगा।

4. एक्सप्लोज़न बॉक्स:

अगर आपके पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट्स बेहद पसंद है, तो ऐसे में उन्हें एक्सप्लोज़न बॉक्स गिफ्ट करना बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इस बॉक्स में आप अपनी पुरानी फोटो, अपनी फ्यूचर लिस्ट और बेहद खास चीजें, जो उनके चेहरे पर स्माइल लाने के साथ आपकी याद दिलाएं उन्हें रखें। आपका ये गिफ्ट वेलेंटाइन डे पर आपसे दूर रह रहेपार्टनर के लिए दिन को यादगार बनाने के साथ मजेदार भी बनाएगा।


5. कॉफी मग

आज के दौर में अधिकतर लोग काम के प्रेशर को रिलीज करने के लिए कॉफी पीना पसंद करते हैं, ऐसे में वेलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को दोनों की फोटों या कलर चेजिंग कॉफी मग गिफ्ट करें। कॉफी मग की गर्माहट बॉयफ्रेंड या हस्बैंड के दूर होने पर भी आपके रिश्ते में प्यार की गर्माहट को वेलेंटाइन डे पर बढ़ाने में मदद करेगी।

6. पोर्टेबल चार्जर

फोन की बार बार बैटरी खत्म होने का बुरा असर न सिर्फ काम पर पड़ता है बल्कि इससे कई बार रिश्तों में भी खटास आने लगती है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से हमेशा कनेक्ट रहना चाहती हैं, तो उन्हें वेलेंटाइन डे पर एक पोर्टेबल चार्जर गिफ्ट करें। आपका ये गिफ्ट उन्हें बेहद पसंद आएगा।


7. ब्लूटूथ

आज के दौर में बिजी शेड्यूल में अक्सर लोग अपने सबसे खास रिश्तों को टाइम देना भूल जाते हैं, ऐसे में अगर आप उन्हें इस वेलेंटाइन डे पर एक ब्लूटूथ गिफ्ट करती हैं, तो इससे वो आपसे काम के बीच में भी बार-बार फोन उठाने की परेशानी से निजात पा सकेगें।

8. केयर बैग

अगर आपके पार्टनर को मौसम बदलने के साथ हेल्थ रिलेटिड इश्यू रहते हैं और वो अक्सर अपना ख्याल रखने में लापरवाही बरतते हैं, तो ऐसे में आप वेलेंटाइन डे पर उन्हें एक केयर बैग गिफ्ट करें, जिसमें फर्स्ट एड किट, उनकी जरुरी दवाईयां और प्यार भरा एक लव नोट रखें। आपक ये हर्ट मेल्टिंग गिफ्ट बेहद पसंद आएगा।


9. घड़ी

वैसे तो आज के समय में अधिकांश लोग घड़ी कम ही पहनते हैं, लेकिन अगर आपका बॉयफ्रेंड या हस्बैंड को घड़ी पहनना पसंद है, तो ऐसे में आप उन्हें उनकी पसंद और पर्सनेलिटी से मैच करती हुई एक खूबसूरत घड़ी गिफ्ट करें। आप घड़ी को ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं।

10. कुशन या कुशन कवर

आमतौर पर लोगों को अपने पर्सनल कुशन पसंद होते हैं, जो उनके हर सुख दुख में साथ देते हैं, ऐसे में अगर आप इस वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट को लेकर परेशान है, तो आप उन्हें एक प्यारा सा कुशन या कुशन कवर गिफ्ट करें। ये गिफ्ट आपके दूर होने वाली कमी को तो नहीं भरेगा, लेकिन आपके हगिंग वाले एहसास को दे पाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story