Valentine Day Shayari 2020 / वेलेंटाइन डे शायरी 2020

Valentine Day Shayari 2020 / वेलेंटाइन डे शायरी 2020
X
Valentine Day Shayari 2020 / वेलेंटाइन डे शायरी: वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है, गूगल ट्रेंड में वेलेंटाइन डे शायरी, हैप्पी वेलेंटाइन डे शायरी, लड़की के लिए वेलेंटाइन डे शायरी, लड़कों के लिए वेलेंटाइन डे शायरी, लेटेस्ट वेलेंटाइन डे शायरी, सबसे प्यारी वेलेंटाइन डे शायरी आदि गूगल सर्च में टॉप पर हैं, ऐसे में अगर आप भी अपनों को वेलेंटाइन डे विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं टॉप 10 वेलेंटाइन डे शायरी। अगर आप भी अपने प्रेमी या प्रेमिका वेलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार रोमांटिक तरीके से करना चाहते हैं, तो उन्हें भेजें ये दिल को छू लेने वाली वेलेंटाइन डे शायरी...

Valentine Day Shayari 2020 / वेलेंटाइन डे शायरी 2020: अगर आप वेलेंटाइन डे (Happy Valentine Day 2020) को अपने पार्टनर के लिए बेहद खास और स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में उनकी सुबह की शुरुआत खूबसूरत करने के लिए प्यार भरी शायरी (Love Shayari) एक सबसे अच्छा ऑप्शन है, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं वेलेंटाइन डे 2020 की शायरी (Valentine Day 2020 Shayari), जिन्हें पढ़कर उनके चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान आना लाजिमी है। ये हैं वो वेलेंटाइन डे शायरी (Valentine Day Shayari)...


Valentine Day Shayari

ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा, तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़्यालों में!!


Happy Valentine Day Shayari

मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है, जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है!!


Valentines Day 2020 Shayari

इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता...


Happy Valentines Day Shayari 2020

ये दुनियां के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें.. तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं..


Valentine's Day Shayari 2020

कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी, मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..!!


Happy Valnetine's Day Shayari 2020

कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला, सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला, जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया, अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर

निकला!!


Valentines Day Shayari 2020 / Valentine Day 2020 Shayari

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयां …. कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत...


Valentines Day 2020 Shayari / Valentine Day Shayari 2020

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो हसीन शाम के साथ...


Valentine Day 2020 Shayari / Valentine Day Shayari 2020

आंखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूं, आज तुझे बांहों में लेकर सो जाना चाहता हूं,

तोड़ कर हदें में आज सारी, अपना तुझे बना लेना चाहता हूं...


कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकुमत है तुम्हारी...

Happy Valentine Day 2020 / Valentine Day Shayari

नोट: यह शायरी विभिन्न साईट से ली गई है...

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story