Home Made Scrub: चावल के आटे से घर पर बनाएं होममेड स्क्रब, स्किन पर लाता है नेचुरल ग्लो

Home Made Scrub: त्वचा की सफाई के लिए हम सभी मार्केट से तरह-तरह के महंगे से महंगे प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं और उनका उपयोग करते हैं, ताकि हमारी स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत दिखें। लेकिन हम सभी यह भूल जाते हैं कि हमारे पूर्वजों ने हमें ऐसे घरेलू नुस्खे दिए हैं, जिसका उपयोग कर हम बिना पैसे खर्च किए अपनी त्वचा को साफ और सुदंर बना सकते हैं। उसके बाद भी हम सभी केमिकल युक्त स्कीन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता रहे हैं कि कम पैसे में कैसे अपनी स्कीन पर स्क्रबिंग कर उसे चमकदार बना सकते हैं। त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग रखने के लिए स्क्रबिंग करना भी अहम जरूरी है। बता दें कि स्क्रब करने के लिए हम सभी किचन में रखे चावल के आटे का उपयोग कर सकते हैं। चलिए बनाते हैं होम मेड फेस स्क्रब...
चावल के आटे में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो फेस पर जमी गंदगी को हटाकर नेचुरल निखार देते हैं।
चावल का स्क्रब
सबके पहले एक बॉउल में 4 से 5 चम्मच चावल का आटा निकालें। इसके बाद इसमें हल्का सा पानी डालकर इसे आपस में मिक्स करें। अब यह स्क्रब बनकर तैयार है। इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर स्क्रब करें। 5 से 10 मिनट बाद इसे अपने चेहरे से हटा दें। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते हैं।
एलोवेरा और आटा
इस स्क्रब को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में 4-5 चम्मच चावल का आटा लेना है। उसके बाद इस आटे में एलोवेरा जेल और हल्का सा पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। मसाज करने के थोड़ी देर बाद इसे फेस से हटा दें।
दूध और चावल का आटा
इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले 4 चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं। दोनों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर त्वचा पर मसाज करें। इस स्क्रब को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं।
शहद और चावल का आटा
सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा लेकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर स्क्रब तैयार करें। स्क्रब को तैयार कर उसे स्किन पर मसाज करें। मसाज कर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट के बाद पानी से अपने चेहरे को धोकर पोंछ लें।
चावल का आटा और दही
जब कभी भी आपको बॉडी स्क्रब करना हो तो इस स्क्रब को तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा लें और उसमें थोड़ा सा दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपनी स्किन और गर्दन पर लगाकर मसाज करें। ऐसा करने से आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।
Also Read: Facial Idea: रक्षाबंधन के त्योहार पर चमकेगा चेहरा, अपनाएं ये फेशियल टिप्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS