Rice Flour Face Pack: केवल 15 मिनट लगाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा पार्लर जैसा निखार

Rice Flour Face Pack: केवल 15 मिनट लगाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा पार्लर जैसा निखार
X
आज हम आपको चावल के आटे से होने वाले सौंदर्य लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आंखों के नीचे हो रहे काले दाग-धब्बे, त्वचा का रूखापन की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ सर्दियों के कारण खो गई अपनी खूबसूरती को वापस लाया जा सकता है, आइए आपको चावल के आटे (Rice Flour) से सर्दी में निखार बढ़ाने के फायदों के बारे में बताते हैं...

सर्दियों (Winter) की शुरुआत होते ही हमारी त्वचा पर रूखापन (skin dryness) आना शुरू हो जाता है। ऐसे में त्वचा का ख्याल रखना काफी जरूरी हो जाता है। इस मौसम में ड्राय स्किन (dry skin) के अलावा ऑयली स्किन (Oily Skin) के लोगों को भी त्वचा संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए बार-बार लोशन या अन्य क्रीम का इस्तेमाल करना पड़ता है। बाजारों में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो आपकी स्किन को पूरे दिन नरम रखने में मदद करती है। हालांकि, बाजारों में मिलने वाले ये प्रोडक्ट काफी मंहगे होने के साथ त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं।

कॉस्मेटिक चीजों (cosmetic products) को इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप अपने सौंदर्य को बढ़ाने और सर्दियों में होने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें। आज हम आपको चावल के आटे से होने वाले सौंदर्य लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आंखों के नीचे हो रहे काले दाग-धब्बे, त्वचा का रूखापन की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ सर्दियों के कारण खो गई अपनी खूबसूरती को वापस लाया जा सकता है, आइए आपको चावल के आटे (Rice Flour) से सर्दी में निखार बढ़ाने के फायदों के बारे में बताते हैं...

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स



आज के समय में फोन ज्यादा इस्तेमाल करने या अधिक तनाव लेने से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। जिसे दूर करने के लिए कई तरह के उपाय मौजूद है। इनमें से एक तरीका चावल के आटा का भी है। बढ़ते डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा डालें, अब इसमें करीब 7 बूंद बादाम का तेल, 1 चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच शहद और आधा चम्म ऐलोवेरा जेल डाल दें। अब इन सबको एक साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद साफ पानी से अपनी फेस वॉश कर लें। इस तरह से सप्ताह में 2 से 3 दिनों तक करें। आपको खुद-ब-खुद अंतर नजर आने लगेगा। कुछ ही दिनों में आपके आंखों के नीचे हो रहे डार्क सर्कल्स हट जाएंगे।

ऐसे बढ़ाए गोरापन



सर्दियों में अपने चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप टमाटर और चावल के आटे से बना पेस्ट लगा सकते हैं। इसके लिए 1 टमाटर को कद्दूकस करने के बाद इसके रस को छन्नी की मदद से छान लें। अब इसमें 1 चम्मच चावल का आटा मिलाकर अपनी त्वचा पर लगा लें। करीब 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद फेस वॉश कर लें। इस तरह से आपका चेहरा निखरने लगेगा। टमाटर और चावल के आटे से बना ये पेस्ट ऑयली और डार्य दोनों स्किन के लिए अच्छा होता है। अगर आपकी स्किन रूखी रहती है तो आप इस पेस्ट में विटामीन ई कि कैप्सूल भी मिलाकर लगा सकते हैं।

दाग-धब्बों से मुक्ति



अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे हो रहे हैं तो इसे दूर करने के लिए आप उबले आलू और चावल का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में आधा चम्मच शहद, दो उबले हुए आलू का पेस्ट, आधा चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच आटा मिला दें। अब इसे अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। करीब 20 मिनट के बाद अपना चेहरा साफ पानी से धो लें। बता दें कि आलू में नैचुरल ब्लीचिंग प्रोपर्टीज होती है जिससे स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं और दाग-धब्बे दूर होने के साथ चेहरे की रंगत भी निखरती है। इस फेस पैक को अगर आप सप्ताह में 2 बार अपनाते हैं तो आपकी स्किन हमेशा ग्लो करती रहेगी।

Tags

Next Story