Rose Day पर इन गिफ्ट्स के साथ करें पार्टनर को इंप्रेस, वैलेंटाइन वीक की होगी रोमांटिक शुरुआत

Rose Day पर इन गिफ्ट्स के साथ करें पार्टनर को इंप्रेस, वैलेंटाइन वीक की होगी रोमांटिक शुरुआत
X
Rose Day 2023: पार्टनर को दें ये बेहतरीन गिफ्ट्स, फीलिंग्स के इजहार को बनाएं और भी ज्यादा खास।

Best Gift Ideas For Rose Day: फरवरी (February) के सबसे हसीन और प्यारभरे दिनों की शुरुआत बस होने वाली है। 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day 2023) के साथ वैलेंटाइन्स वीक (Valentine's Week) का आगाज होगा। आमतौर पर इस दिन सभी लोग एक-दूसरे को असली गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को रोज के साथ स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ स्पेशल देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है। जी हां, हम आपको बताएंगे कि आप अपने पार्टनर को रोज डे पर असली गुलाब के अलावा और कौन सी बेहतरीन और रोमांटिक चीजें गिफ्ट (Rose Day Gifts For Partner) कर सकते हैं। तो चलिए बिना वक्त बर्बाद किये शुरू करते हैं।

रोज डे पर पार्टनर को दें ये बेहतरीन गिफ्ट्स (Gift Ideas For Rose Day)

रोज विद बॉटल मैसेज (Rose With Bottle Message)


अपने का इजहार करने या फिर प्यार जताने का सबसे बेहतर तरीका अच्छा सा मैसेज होता है। एक ऐसा मैसेज जिसे पढ़कर आपके पार्टनर को स्पेशल फील हो। ऐसे में मार्किट में बॉटल में लिखे हुए मैसेज काफी ट्रेंड में हैं, आप चाहें तो अपने पार्टनर को इस तरह की बॉटल गिफ्ट में दे सकते हैं। बता दें कि अगर आपके घर में पहले से ही बॉटल रखी है, तो आप मैसेज में बॉटल को घर पर भी तैयार किया जा सकता है।

आर्टिफीशियल रोज (Artificial Rose)


अपने पार्टनर को असली गुलाब हर कोई देता है। यह अच्छा गिफ्ट है, लेकिन बहुत जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए आप अपने पार्टनर को आर्टीफीशियल रोज भी दे सकते हैं। इस तरह के गुलाब हमेशा आपके पार्टनर के पास रखे रहेंगे, साथ ही इनके मुरझाने और खराब होने का डर भी नहीं होता। आप चाहें तो इस तरह के गुलाब पर परफ्यूम छिड़क कर अपने पार्टनर को दे सकते हैं।

रेजिन की-चेन (resin key chain)


आजकल रेजिन की-चेन बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं, अगर आपके पास पुराने और मुरझाए गुलाब रखे हुए हैं। तो आप उनकी मदद से कपल की-चेन बनवा सकते हैं। इन्हें सूखे गुलाब की पंखुड़ियों की मदद से तैयार किया जाता है। आप चाहें तो इस तरह के की-चेन को खुद भी तैयार कर सकते हैं, हालांकि इसे बनाने के लिए आपको कई चीजों की जरूरत पड़ेगी।

रोज डे का कार्ड (rose day card)


आप अपने पार्टनर को रोज डे का कार्ड दे सकते हैं, जिसमें आपने अपने दिल की बात लिखी हो। रोज डे के मौके पर गुलाब के फूल के साथ ये कार्ड आपके पार्टनर को बहुत ज्यादा पसंद आएगा। इसमें आप अपनी फीलिंग्स को बहुत ही खूबसूरत शब्दों में लिख सकते हैं।

Tags

Next Story