Valentine's Day Special: कब देना चाहिए कौन से रंग का गुलाब, यहां जानें Rose Day का महत्व और इतिहास

Valentines Day Special: कब देना चाहिए कौन से रंग का गुलाब, यहां जानें Rose Day का महत्व और इतिहास
X
वैलेंटाइन डे वीक सात फरवरी से शुरू हो जाएगा। 7 से 14 फरवरी को अलग-अलग थीम के अनुरूप मनाया जाएगा। इस वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होगी। यहां पढ़िये किस रंग का गुलाब, क्या देता है संदेश...

Rose Day 2023 History And Significance: 7 फरवरी यानी रोज डे (Rose Day) के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि प्यार भरे ये दिन 7 नहीं बल्कि पूरे 9 दिन के लिए होते हैं। कप्लस को इस वीक का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है। वे रोज डे पर अपने पार्टनर को गुलाब देकर अलग-अलग अंदाज में उन्हें विश करते है। बता दें कि हर रंग के गुलाब का अपना अलग मतलब होता है। इसलिए ऐसा नहीं है कि आप इस दिन को महज अपने पार्टनर के साथ ही मना सकते हैं। अगर आप चाहे तो आप इस दिन को अपने दोस्तों, परिवार के लोगों आदि के साथ भी मना सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस दिन को मानाने की वजह क्या है और हर रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है?

क्यों मनाया जाता है रोज डे (Why is Rose Day celebrated)

रोज डे के दिन आप अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर खुश करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रोज डे आखिर क्यों मनाया जाता है? इस दिन को मनाने के पीछे क्या वजह है? रोज डे के मौके पर लोग अपने पार्टनर को गुलाब का फूल तोहफे में देते हैं और अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं। वैसे तो इसे प्यार का दिन कहा जाता है, लेकिन आप चाहें तो अपने किसी दोस्त को या किसी से गिले शिकवे मिटाने के लिए भी रोज डे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानिए रोज डे से जुड़ा इतिहास (history related to Rose Day)

हम सभी ये तो जानते हैं कि रोज डे पर आपने अपने या अपनी क्रश को गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स बताते हैं। क्या आप जानते हैं कि इसे सेलिब्रेट करने के पीछे इतिहास है। जी हां, ऐसा कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को गुलाब बहुत ही ज्यादा पसंद थे। ऐसे में अपनी पत्नी को खुश करने के लिए जहांगीर हर रोज टन के हिसाब से ताजे गुलाब नूरजहां के महल में भिजवाया करते थे। तभी से रोज डे मनाया जाने लगा था।

कई लोग रोज डे के पीछे एक कहानी और बताते हैं। एक और मान्यता के मुताबिक महारानी विक्टोरिया के समय में लोग अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को दिया करते थे। तभी से इस परंपरा की शुरुआत हुई थी। ऐसा माना जाता है कि विक्टोरियन और रोमन भी अपने प्यार का इजहार प्यार का प्रतीक लाल गुलाब देकर ही करते हैं।

रंग बिरंगे गुलाबों का मतलब क्या है?(What is the meaning of colorful roses)

लाल गुलाब (Red Rose)


रोज डे के दिन लोग एक-दूसरे को लाल रंग का गुलाब देते हैं। लाल रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। आप जिसे प्यार करते हैं, उसे लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

गुलाबी गुलाब (Pink Rose)


गुलाबी गुलाब आप उन्हें दे सकते हैं, जिन्हें आप बहुत पसंद करते हैं। आप दोस्ती में भी गुलाबी गुलाब दे सकते हैं।

पीला गुलाब (Yellow Rose)


पीले रंग का गुलाब दे सकते हैं, जिससे दोस्ती करना चाहते हैं। पीला गुलाब दोस्ती और नई शुरुआत का प्रतीक होता है।

सफेद गुलाब (White Rose)


सफेद रंग पीस का प्रतीक होता है, इसलिए आपको जिसके साथ गिले-शिकवे दूर करने हो, उन्हें सफेद गुलाब दे सकते हैं। सफेद गुलाब देकर आप लोगों की नाराजगी दूर कर सकते हैं।

नारंगी गुलाब (Orange Rose)


प्यार का इजहार करने के लिए नारंगी गुलाब दिया जाता है। आप जिससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, उसे ये गुलाब दे सकते हैं।

काला गुलाब (Black Rose)


काला गुलाब बहुत कम देखने को मिलता है। काला रंग दुश्मनी को दिखाता है, इसलिए काला गुलाब सिर्फ दुश्मनों को दिया जाता है।

Tags

Next Story