Skin Care: ड्राई स्किन के लिए अपनाएं ये Effective Tips, त्वचा के रूखेपन से मिलेगी निजात

Skin Care: ड्राई स्किन के लिए अपनाएं ये Effective Tips, त्वचा के रूखेपन से मिलेगी निजात
X
सर्दी मौसम आने के साथ उन लोगों की परेशानी बढ़ जाती है, जिनकी स्किन ड्राई होती है। इस समस्या से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी हैं। अगर आपको भी ड्राई स्किन की समस्या होती है तो इस रिपोर्ट में बताए गए तरीकों को अपना सकते हैं।

How To Get Rid Of Dry Skin Problem: सर्दी का मौसम जल्द दस्तक देने वाला है। इसके साथ उन लोगों की परेशानी बढ़ना तय है, जिनकी त्वचा रूखी हो जाती है। कई लोग तो ऐसे हैं, जिन्हें गर्मी के मौसम में भी ड्राई स्किन (Dry Skin) की समस्या से जूझना पड़ता है। दरअसल, पानी की कमी का स्किन पर काफी गहरा असर पड़ता है। चूंकि सर्द हवाएं हमारी स्किन से नमी छीन लेती है, लिहाजा यह समस्या और भी गहरा जाती है। ऐसे में लोगों को सर्द मौसम में अपनी स्किन का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। ड्राई स्किन से निजात पाने के कुछ टिप्स (Tips For Dry Skin) यहां पढ़िये...

ड्राई स्किन की समस्या से पाएं छुटकारा

1. ड्राई स्कीन की समस्या से छुटकारा (Get rid of dry skin problem) पाया जा सकता है। स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप मक्खन, जैतून का तेल, नारियल का तेल और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए हानिकारक है।

2. स्किन का खुरदरापन दूर करने के लिए होममेड टोनर और स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके लिए मिल्क पाउडर और ग्लिसरीन की कुछ बूंदों में नींबू के रस को मिलाकर फेस मास्क तैयार करें। ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए इसे रोजाना 10 मिनट तक लगाएं।

3. ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। यह स्किन की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है।

4. सर्दी के मौसम में रासायनिक प्रोडक्ट्स का प्रयोग कम से कम करें क्योंकि ये स्किन को रूखा बनाते हैं। मैट के बजाय हाइड्रेटिंग फाउंडेशन, क्रीम बेस ब्लश और हाइड्रेटिंग मिस्ट का ऑप्शन चुनें।

5. सर्दियों में स्किन को रूखेपन से बचाने और उसकी चमक बनाए रखने के लिए आवश्यक फैटी एसिड जैसे अलसी के तेल के कैप्सूल (flaxseed oil capsules), प्रिमरोज तेल कैप्सूल (primrose oil capsules), कॉड-लिवर ऑयल कैप्सूल (cod-liver oil capsules) और ओमेगा 3,6,9 सप्लीमेंट (omega 3,6,9 supplements) शामिल करें, इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी।

Tags

Next Story