Women Safety: क्या आप भी जानती हैं अपनी सुरक्षा से जुड़े ये Safety Tools, बाहर जाते वक्त नहीं लगेगा डर

Women Safety Tips And Tools: वैसे तो हमारा भारत (India) महिलाओं के विकास और उनकी सुरक्षा की तरफ कदम बढ़ा रहा है, लेकिन फिर भी हम ये नहीं कह सकते कि देश में कोई भी महिला बिना किसी संकोच के रात में बाहर निकल सकती है। महिलाओं (Women Safety Tips) को कई बार ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है, जिनसे कभी भी कोई नहीं गुजरना चाहेगा। आजकल के समय की सच्चाई के बारे में बात करें, तो अगर कभी आधी रात को कोई पुरुष बाहर जाए, तो शायद उसे भूत होने का डर लग सकता है, लेकिन कोई महिला मजबूरन घर से बाहर निकले, तो उन्हें डर लगता है कि कहीं कोई आदमी ना मिल जाए। महिलाओं को वैसे तो अकेले घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता है, लेकिन अगर कभी जाना पड़े, तो उन्हें हर मुसीबत से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओं की सेफ्टी (How To Ensure Women Safety) के लिए कुछ टिप्स और टूल्स के बारे में बताएंगे।
बाहर जाने वाली महिलाओं की सेफ्टी के लिए अहम टिप्स (Important tips for women safety)
- सबसे पहले तो महिलाएं घर से बाहर जाते समय अपना फोन फुल चार्ज कर लें। जब आप किसी अकेले रास्ते पर हों, तो गाना सुनते हुए या किसी से बात करते हुए जाने की बजाय आसपास की चीजों को लेकर चौकन्ना रहें। साथ ही, फोन के जीपीएस सिस्टम को हमेशा ऑन रखें।
- सेल्फ डिपेंडेंट और रिबेल बनने के ट्रेंड से बाहर निकलें और जब भी ऑफिस या कॉलेज जाएं तो माता-पिता या भाई बहन को बताकर जाएं। इससे आप अगर किसी मुसीबत में होंगी, तो वो आपकी मदद के लिए आसानी से पहुंच सकेंगे।
- बाहर जाते समय हमेशा अपने मोबाइल की कॉल हिस्ट्री लिस्ट में आपके माता-पिता और भाई-बहन का नंबर टॉप पर रखें। ऐसा करने से इमरजेंसी में आपको उन्हें कॉल करने में बिल्कुल समय नहीं लगेगा।
- अगर आप किस कैब से ट्रेवल कर रही हैं, तो गाड़ी में बैठने से पहले उसका नंबर अपने परिवार वालों को जरूर शेयर करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी अकेले सफर करने से बचें। साथ ही, ध्यान रहे कि अकेले ट्रेवल करते समय ऑटो या कैब वाले को अनजान शॉर्ट कट पर ना जाने दें।
- अगर आप के साथ कोई जबरदस्ती या बदसलूकी करने की कोशिश करे, तो मौका देखते ही उसके प्राइवेट पार्ट्स पर वार करें। प्राइवेट पार्ट पर वार करने से पुरुषों की शारीरिक शक्ति कुछ देर के लिए कम हो जाती है और वो इस दर्द को सहन नहीं कर पाते हैं। इस तरह आपको भागने और साथ में पुलिस को कॉल करने का मौका मिल जाएगा।
महिलाएं बैग में रखें ये सेफ्टी टूल्स (Women should keep these safety tools in their bags)
- सेफ्टी टॉर्च (safety torch)
महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय अपने बैग में सेफ्टी टॉर्च रखना चाहिए। अकेले बाहर रहने के दौरान ये सेफ्टी टॉर्च महिलाओं के बेहद काम आएगी। इस टॉर्च का इस्तेमाल आप किसी अंधेरे वाली जगह पर कर सकती हैं।
- पेपर स्प्रे (pepper spray)
पेपर स्प्रे की बोतल भले ही छोटी सी आती है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से ये बहुत ही काम की चीज है। ये आपको बड़ी से बड़ी मुसीबत से बचा सकती है। ऐसे में घर से निकलते समय आपको अपने बैग में पेपर स्प्रे जरूर रखना चाहिए।
- स्विस नाइफ (swiss knife)
महिलाएं स्विस नाइफ का इस्तेमाल अपनी सुरक्षा के लिए कर सकती हैं। अगर आपको स्विस नाइफ ढूंढने में तकलीफ हो रही है, तो आप बैग में नॉर्मल छोटा चाकू भी रख सकती हैं।
- फोल्डेबल रॉड (foldable rod)
बाहर निकलते समय आप बैग में फोल्डेबल सेफ्टी रॉड रख सकती हैं। ये रॉड काफी लाइट और पोर्टेबल होती है। साथ ही, ये बैग में आराम से आ जाती है। इन टूल्स औरटिप्स को फॉलो करके आप खुद को किसी भी तरह की अनहोनी से बचा सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS