विंटर सीजन के लिए वार्डरोब में शामिल करें ये स्टाइलिश चीजें, सर्दी से बचने के साथ दिखेंगी अट्रैक्टिव

Winter Fashion Tips: सर्दियों (Winter Season) के मौसम में आपका स्टाइल स्टेटमेंट पूरी तरह से बदल जाता है। क्योंकि इस सीजन में ठंड की वजह से आप कई लेयर कपड़े पहनने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में भी आप फैशनेबल दिख सकते हैं। ऐसे में आपको बस अपने वार्डरोब को थोड़ा अपडेट करने की जरुरत होती है। विंटर सीजन में आप क्या पहन रहे हैं, इस पर आपको खास ध्यान देना होता है। क्योंकि, सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के साथ ही ठंड से बचने की भी जरुरत है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग विंटर में फैसला नहीं ले पाते हैं कि वो किस तरह से अपनी वार्डरोब को अपडेट करें। अगर आप भी इसी बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो घबराइए मत आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किन चीजों को ऐड करके खुद को विंटर रेडी कर सकते हैं। तो चलिए बिना वक्त बर्बाद किये शुरू करते हैं:-
टर्टलनैक (Turtleneck)
अगर आप सर्दियों में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो आपके वार्डरोब में टर्टलनैक तो होना ही चाहिए। पुरुष हो या महिला टर्टलनैक हर किसी पर अच्छा लगता है और आप इसे किसी भी चीज के साथ कैरी कर सकते हैं। आपकी वार्डरोब में काले रंग के टर्टलनैक के साथ ही लाल और मस्टर्ड रंग का टर्टलनैक स्वैटर होना बहुत जरुरी है।
लॉन्ग कोट (Long Coat)
सर्दियों के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन लॉन्ग कोट होते हैं। बता दें कि लॉन्ग कोट का स्टाइल कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। यह आपके लिए एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंटसाबित हो सकती है, जिसे आप कभी भी कैरी कर सकते हैं। न्यूट्रल कलर्ड, मिड लेंथ हाइट या ब्लैक लेदर कोट आप स्टाइलिश दिखने के लिए इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।
बूट्स (Boots)
सर्दियों में बाजारों में लॉन्ग बूट्स दिखना बहुत आम सी बात है। यह पहनने के बाद न केवल एलीगेंट लगते हैं बल्कि सर्दी से बचने के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट फुटवेयर हैं। अगर आप लंबे हैं तो थाई-हाई बूट्स पहनें और अगर आपकी हाइट कम है तो आपके लिए काफ-लेंथ बूट्स बेस्ट ऑप्शन रहेगा। बता दें कि आप एंकल बूट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
निटेड ड्रेसेस (Knitted Dresses)
सर्दियों के मौसम में आपके वार्डरोब में निटेड ड्रेस तो होनी ही चाहिए। यह ड्रेस बॉडी फिट या ओवरसाइज्ड किसी भी तरह से आपके ऊपर अच्छी लगेगी। निटेड ड्रेस को आप टाइटस और लॉन्ग बूट्स के साथ कैरी कर सकते हैं। लड़कियों के लिए यह सर्दियों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होगी।
ओवरसाइजज हुडी (Oversized Hoodie)
आज कल ओवरसाइज हुडी लोगों कभी भी आउट फैशन नहीं होती है। यह आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ ही बहुत ही कम्फर्टेबल लुक देती है। हुडी पुरुष और महिलाएं कोई भी पहन सकते हैं। यह आपके मोटापे और पतलेपन दोनों को ही छुपाती है। इसी के साथ ये आपको एक बेहतरीन लुक भी देती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS