Places to Visit In Winters: सर्दियों की छुट्टी का उठाना हैं भरपूर आनंद तो भारत में जन्नत हैं ये जगहें, Must Visit!

Destinations For Winter Vacation: भारत (India) में सर्दियों के मौसम की शुरुआत होने ही वाली है, कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश के कारण हवा ठंडी होने लगी है। सर्दियों में हम सभी को एक कप कॉफी के साथ कंबल में बैठना और खिड़की से बाहर झांकने में कितना मजा आता है। लेकिन कम्बल में मूंगफलियां खाना, मूवी देखना और परिवार के साथ बात करना बहुत ही सामान्य सी एक्टिविटीज है। क्यों न इस सर्दी में कुछ नया ट्राई किया जाए? जिससे आप अपनी सर्दियों को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं। अगर आप किसी आईडिया का इन्तजार कर रहे हैं तो आज की इस खबर में हम आपको बिल्कुल परफेक्ट वेकेशन (Travel Destination Ideas) की जगह बताएंगे, जहां आप सर्दियों का लुत्फ बहुत ही अच्छे से उठा पाएंगे। तो अब आप किस चीज का इन्तजार कर रहे हैं? अपना फोन उठाइये टिकट बुक करवाइये और अपना सामान पैक कीजिए। इन जगहों पर आपको बर्फीले रिट्रीट से लेकर शानदार समुद्र तटों तक हर चीज एन्जॉय करने का मौका मिलेगा। आइए इस सर्दी (Winter Vaccations) में कुछ एक्साइटिंग (Best Places To Visit In India) जगहों पर घूमने जाएं:-
- गुलमर्ग, कश्मीर (Gulmarg, Kashmir)
यह एक ऐसा हिल स्टेशन (Hill Station) है जो किसी जन्नत से कम नहीं है, सर्दियों का लुत्फ उठाने के लिए भारत (India) की बहुत ही अमेजिंग जगहों में से एक है। बर्फ, सर्द हवा और मनमोहक वातावरण सभी गुलमर्ग (Gulmarg) के आकर्षण को बढ़ाते हैं। स्कीइंग के लिए यह जगह सबसे ज्यादा फेमस है। गुलमर्ग भारत के बेस्ट विंटर वेकेशन डेस्टिनेशंस में से एक है, और किसी को भी इसे बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए।
- वायनाड, केरल (Wayanad, Kerala)
वायनाड अपनी प्राकृतिक सुंदरता (Natural Beauty) के कारण केरल (Kerala) के कुछ सबसे अट्रैक्टिव ट्रेक में से एक है, और सर्दियों का मौसम इन रास्तों पर जाने के लिए परफेक्ट होता है। अगर आप पहाड़ी हनीमून पर नहीं जाना चाहते हैं तो वायनाड भारत के टॉप विंटर डेस्टिनेशंस में से एक है।
- लक्षद्वीप (Lakshadweep)
अगर आप आइलैंड पर जाने का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आप लक्षद्वीप आ सकते हैं। यहां आपको तैरने के लिए साफ पानी, पानी के अंदर की खूबसूरत और चौंकाने वाली दुनिया के बारे में जानने को मिलेगा। इसके साथ ही लक्षद्वीप के सफेद रेत और समुद्र तटों पर कई तरह के पानी के खेलों में भाग लेने का भी मौका मिलेगा। हालांकि यह एक साल भर का पर्यटन स्थल है, इसका सुखद मौसम, विशेष रूप से सर्दियों के मौसम के दौरान, इसे भारत की मस्ट विजिट जगहों की लिस्ट में रखा जाता है।
- औली, उत्तराखंड (Auli, Uttarakhand)
उत्तराखंड को भारत की स्कीइंग राजधानी के रूप में भी माना जाता है, औली शंकुधारी जंगलों, बर्फ और ओक के पेड़ों से घिरा हुआ है। इसमें बहुत ही खूबसूरत दृश्य भी हैं। सर्दियों में औली जाने पर आप स्कीइंग के अलावा भी कई एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं, जैसे चेयर कार की सवारी और ट्रेकिंग।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS