Sawan Somvar 2022: व्रत करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, जल्द मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

आज सावन (Sawan) का पहला सोमवार है, सुबह से ही भगवान शिव के मंदिरों (Shiv Mandir) के बाहर भक्तों की लाइन लगी हुई है। सावन का यह महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए एक बहुत ही शुभ महीना है क्योंकि हिंदू (Hindu) समुदाय में उनका बहुत महत्व है। पहला सोमवार आज यानी 18 जुलाई को है, जबकि सावन का आखिरी सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा।
शिव भक्तों के लिए बहुत अहम है सावन का महीना
सावन का महीना भगवान शिव के उपासकों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर सोमवार (Sawan Somwar) का उपवास करते हैं। अविवाहित महिलाएं अपनी पसंद का जीवनसाथी पाने के लिए इस व्रत को करती हैं। भक्तों के पास सावन महीने के पहले चार से पांच सोमवार या फिर पूरे सोलह सोमवार तक उपवास करने का विकल्प होता है। यदि आप इस शुभ मुहूर्त में व्रत रख रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल अवश्य रखना है। जानिए व्रत के समय क्या करें और क्या न करें?
व्रत के दौरान करने योग्य बातें
व्रत का ईमानदारी से पालन करने और सभी रीती रिवाजों का पूरी लगन से पालन करने की शपथ लेनी चाहिए। संकल्प करने के बाद, व्यक्ति को जल्दी उठना चाहिए, स्नान करना चाहिए, घर की सफाई करनी चाहिए और घर की उत्तर-पूर्व दिशा में भगवान शिव की प्रतिमा या चित्र की स्थापना से पहले गंगाजल का छिड़काव और इसके बाद आरती करनी चाहिए।
पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाली आवश्यक सामग्री
पानी, दूध, चीनी, घी, शहद, दही, वस्त्र, दक्षिणा और मेवा, भांग, लौंग, इलाइची, कमल गट्टा, प्रसाद, धतूरा, बेल पत्र, फूल, कच्चा चावल, पंचामृत, जनेऊ और चंद। इस बात का ध्यान रखें कि व्रत करने वालों को केवल शाम को एक बार उपवास के लिए बना विशेष भोजन का सेवन करने की अनुमति होती है।
आइए जानते हैं व्रत के दौरान क्या नहीं करना चाहिए
सावन के इस पवित्र महीने में शराब (Alcohol) के अलावा दूध (Milk) और मांसाहार (Non Vegetarian) का सेवन नहीं करना चाहिए। भगवान शिव की पूजा करते समय केतकी के फूल (Screwpine) और हल्दी (Turmeric) का प्रयोग भूलकर भी ना करें, क्योंकि इन फूलों का इस्तेमाल वर्जित है। व्रत रखने वाले लोगों को अपने भोजन में लहसुन, बैगन, मसूर की दाल के साथ-साथ प्याज डालने से भी बचना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS