Rajasthan की सबसे खतरनाक भूतिया जगहें, शाम 6 बजे के बाद बिल्कुल ना जाएं

Rajasthan की सबसे खतरनाक भूतिया जगहें, शाम 6 बजे के बाद बिल्कुल ना जाएं
X
Rajasthan: यहां देखिये राजस्थान की सबसे भूतिया जगहें कौन सी हैं। यहां पढ़िये इन जगहों का इतिहास...

Most Haunted Places Of Rajasthan: घूमने की जगहों के बारे में बात होती है, तो राजस्थान को कोई कैसे भूल सकता है। यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बहुत ही बेहतरीन वक्त बिता सकते हैं। वहीं, जिन लोगों को हिस्ट्री में रुचि है, उन लोगों के लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है। आप यहां देश के इतिहास, संस्कृति और शाही लाइफस्टाइल को बहुत करीब से देख पाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि राजस्थान अपने रुतबे और राजपुताना कल्चर के अलावा अपने अंदर कुछ भूतिया जगहें भी समेटे हुए हैं। यहां कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां पर शाम 6 बजे के बाद जाने की मनाही है। राजस्थान में कई ऐसे किले हैं, जहां सूरज ढलने के बाद कोई कदम नहीं रखता। अगर आप अपनी लाइफ में कुछ एंडवेंचर और थ्रिलिंग करना चाहते हैं, तो आप इन जगहों में शाम को नहीं लेकिन सुबह जा सकते हैं। आइये देखते हैं, ये जगहें कौन सी हैं।

Kuldhara Village


राजस्थान के जैसलमेर से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुलधरा गांव अपने अंदर बहुत से रहस्य समेटे हुए है। यह गांव पिछले 200 सालों से वीरान पड़ा है, इस जगह की गिनती भारत की सबसे खतरनाक भूतिया जगहों में की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस गांव को साल 1300 में पालीवाल ब्राह्मण समाज ने सरस्वती नदी के किनारे बसाया था। यह गांव हमेशा से इस तरह वीरान नहीं था, एक वक्त में यहां पर काफी चहल-पहल हुआ करती थी। हालांकि, अब इस जगह पर इंसान रहने की तो छोड़िये आसपास भटकने से भी डरता है। ऐसा कहा जाता है कि इस गांव को श्राप मिला हुआ है कि यहां आने वाला कोई भी इंसान जिन्दा नहीं रह सकता है। बता दें कि पर्यटक यहां घूम सकते हैं, इस गांव में आप रोजाना सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक घूम सकते हैं। इस समय के बाद से यहां पर आने की मनाही है।

Bhangarh


अगर भूतिया जगहों की बात होती है, तो उसमें भानगढ़ के किले का नाम जरूर आता है। इस किले में पर्यटक सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक घूम सकते हैं, लेकिन इसके बाद आपको किले के अंदर नहीं जाने दिया जाने दिया जाएगा। इसकी वजह ये है कि किले में लोगों ने कई तरह की पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस की हैं। आसपास के लोग बताते हैं कि रात होते ही इस किले में चिल्लाने, रोने, चूड़ियों की खनक आदि कई तरह की आवाजें आती हैं और बहुत सी परछाइयों को भी यहां देखा गया है। इसलिए यहां रात में जाने की अनुमति किसी को नहीं है।

Rana Kumbha Palace


राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित राना कुम्भा पैलेस, यहां की सबसे डरावनी जगह है। ऐसा कहा जाता है कि यहां जाने के बाद एक बार तो आपकी मुलाकात भूतों से होना तय है। ऐसा कहा जाता है कि दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने इस महल पर हमला किया था और खुद को खिलजी से बचाने के लिए यहां की रानी पद्मिनी ने 700 महिलाओं के साथ आत्मदाह कर लिया था। यही वजह है कि यह जगह भूतिया है और यहां शाम 6 बजे के बाद जाना खतरे से खाली नहीं है।

Also Read: Travel Tips: गर्मियों के मौसम में भूलकर भी न करें इन जगहों का रुख, मूड के साथ तबीयत भी होगी खराब

Tags

Next Story