इन वजहों से कपल्स के बीच आ रही दूरियां, जी रहे Sexless Marriage लाइफ

इन वजहों से कपल्स के बीच आ रही दूरियां, जी रहे Sexless Marriage लाइफ
X
शादी से पहले ही हर कपल हनीमून की प्लॉनिंग करना शुरू कर देते हैं। जैसे ही शादी हो जाती हैं तो हनीमून (Honeymoon) पर जाते हैं। जिसका मतलब होता है कि दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समय सकें और अपनी सेक्स लाइफ को इंजॉय कर सकें। लेकिन धीरे-धीरे उनकी मैरिज लाइफ (Sexless Marriage) में बदल जाती है जिसके कई कारण हो सकते हैं।

Relation Tips : शादी से पहले ही हर कपल हनीमून की प्लॉनिंग करना शुरू कर देते हैं। जैसे ही शादी हो जाती हैं तो हनीमून (Honeymoon) पर जाते हैं। जिसका मतलब होता है कि दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझ सकें और अपनी सेक्स लाइफ को इंजॉय कर सकें। लेकिन धीरे-धीरे उनकी मैरिज लाइफ सेक्सलेस मैरिज (Sexless Marriage) में बदल जाती है, जिसके कई कारण हो सकते हैं।

1-अलग और कम सेक्स ड्राइव (Different or low sex drives)

जरूरी नहीं है कि सेक्स ड्राइव में दोनों ही पार्टनर का परफेक्ट मैच हो। यदि दोनों में से कोई भी एक पार्टनर सेक्स में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं ले रहा है तो यह समस्या का कारण बन जाता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर से बेझिझक होकर पूछ सकते हैं कि उसे क्या प्रोब्लम है और वह आपसे क्या चाहता है। फिर आप अपने पार्टनर के हिसाब से अपनी सेक्स ड्राइव को आगे बढ़ा सकते हैं। कोशिश कीजिए आप दोनों ही इस ड्राइव को एन्जॉय करें और एक-दूसरे की केयर करें।

2-हेल्थ प्रोब्लम्स (Health Issues)

कई कपल्स को हेल्थ प्रोब्लम्स (Health Issues) होती है, जिनमें नपुंसकता (Impotence) सबसे आम है। जो पुरुष इरेक्शन (Erection)के साथ स्ट्रगल (Struggle) करते हैं, उन्हें अंदर से हिन भावना होने लगती हैं और वह फिर अपने पार्टनर से दूर भागने के बहाने ढूंढते हैं।

3- कम्युनिकेशन प्रोब्लम (Communication problems)

कई बार पति-पत्नी के रिश्ते में कम्युनिकेशन प्रोब्लम भी देखने को मिलती हैं। कपल अपनी दिल की बात को अपने पार्टनर से नहीं बोल पाते हैं। अगर आपको सेक्सुअल डिजायर (Sexual Desires) है तो आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात कर सकते हैं। यही नहीं अगर आप दोनों ही एक-दूसरे से असंतुष्ट (Dissatisfied) हैं तो खुलकर बात करें और समाधान निकालने की कोशिश करें कि आखिर प्रोब्लम कहां आ रही है। अगर आप बात नहीं करेंगे तो आप दोनों के बीच ऐसे ही दूरियां आती रहेंगी।

4-न्यू बोर्न बेबी(Newborn baby)

न्यू बोर्न बेबी (Newborn baby) की केयर करना हमेशा स्ट्रेसफुल (Stressful) रहता है। एक तो तनाव ऊपर से डिलीवरी के बाद बॉडी और हार्मोन्स का स्तर भी सेक्स ड्राइव को प्रभावित करता है। इसकी वजह से कपल के बीच दूरियां आ जाती है। ऐसे में कप्ल्स एक दूसरे की हेल्प कर सकते हैं। ताकि वह बच्चे की केयर के साथ एक-दूसरे के लिए भी समय निकाल सकें।

Tags

Next Story