Relationship Tips: सुखी दांपत्य जीवन के लिए शादी से पहले होने वाले पति से जरूर पूछें ये सवाल, कहीं बाद में ना पड़े पछताना

Relationship Tips: सुखी दांपत्य जीवन के लिए शादी से पहले होने वाले पति से जरूर पूछें ये सवाल, कहीं बाद में ना पड़े पछताना
X
शादी (Marriage Tips) जिंदगीभर का फैसला होता है, एक बहुत ही नाजुक रिश्ता होता है। हर इंसान अपनी जिंदगी में इस पल का बहुत इंतजार करता है, शादी के बाद एक नए रिश्ते की शुरुआत होती है।

Relationship Tips: शादी जिंदगीभर का फैसला होता है, एक बहुत ही नाजुक रिश्ता होता है। हर इंसान अपनी जिंदगी में इस पल का बहुत इंतजार करता है, शादी के बाद एक नए रिश्ते की शुरुआत होती है। जिंदगी में कई बहुत बड़े बदलाव होते हैं, इस सब में सबसे ज्यादा जिसकी जिंदगी बदलती है वह लड़कियां होती हैं। क्योंकि शादी के बाद उन्हें किसी और के घर जाकर वहां के लोगों, वहां के रीति-रिवाजों को जानना होता है, जो किसी एग्जाम से कम नहीं होता। वैसे तो ज्यादातर लड़कियां जिंदगी के इस पड़ाव को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं और साथ ही उन्हें एक बात का डर भी रहता है कि शादी के बाद उनका पति कैसा व्यवहार करेगा?

आप लव मैरिज करें (Love Marriage Tips) या अरेंज (Arrange Marriage Tips) लेकिन शादी के बाद आपका पति कैसा व्यवहार करेगा यह एक बड़ा सवाल है। अरेंज मैरिज में लड़की अपने पति के बारे में कुछ नहीं जानती, लेकिन लव मैरिज में लड़कियां लड़कों को पहले से जानती हैं। इसके बावजूद आजकल ऐसे बहुत से मामले होते हैं जहां लव मैरिज के बाद कुछ लड़के और उनका व्यवहार पूरी तरह से बदल जाता है। इसलिए हमेशा याद रखें कि आपकी शादी कैसे भी हो, लड़कियों को अपने होने वाले पति से कुछ बातें साफ-साफ पूछ लेनी चाहिए। जिससे आपको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। आइये जानते हैं कौन से हैं यह सवाल:-

1. मूड (Mood)

हर इंसान एक जैसा नहीं होता, कई बार पति-पत्नी का मूड बिल्कुल अलग होता है। ऐसे में लड़ाई-झगड़े की संभावना बहुत ज्यादा होती है। अगर आपको मतभेद की समस्या नहीं है, तो इससे आपके रिश्ते पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन आपको अपने होने वाले पति से यह सवाल पूछना चाहिए कि क्या वह अलग-अलग परिस्थितियों में शांत व खुश रह सकता है? इसका मतलब यह नहीं है कि सामने वाला कभी परेशान ही न हो हमेशा खुश रहे क्योंकि यह मुमकिन नहीं है। कहने का मतलब बस इतना है कि आपके होने वाले पति को सभी परिस्थितियों को शान्ति से सुलझाना और परेशानियों को अपने और आपके रिश्ते पर हावी नहीं होने देना है।

2. करियर (Career)

कई लड़कियां शादी के बाद भी अपने जॉब को जारी रखना चाहती हैं, ताकि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें। लेकिन ऐसा अक्सर होता है कि शादी के बाद पति या उसके ससुराल वाले उन्हें जॉब करने देने के लिए नहीं मानते हैं, लड़कियों को गृहिणी के रूप में रहने के लिए मजबूर किया जाता है। तो इस बारे में अपने पति से पहले ही साफ बातचीत कर लें, जिससे आगे चलकर कोई समस्या ना हो।

3. परिवार नियोजन (Family Planning)

लड़कियों के लिए यह सवाल पूछना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह बहुत जरूरी है। अपने होने वाले पति से जरूर पूछें कि वे परिवार नियोजन के बारे में क्या सोचते हैं, शादी के लिए तभी सहमत हों जब आप उनकी सोच से सहमत हों। अगर उनका परिवार नियोजन आपके अनुसार नहीं है, तो आपको बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। जानिए शादी के बाद आपके होने वाले पति को कितने बच्चे चाहिए।

4. आपको कितना खाली समय मिलेगा? (Time Issues)

आजकल काम का दबाव इस हद तक बढ़ गया है कि वे जिम्मेदारियों के कारण परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं, जिससे वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आ जाती है। साथ ही अगर पत्नी भी नौकरी कर रही है तो दोनों के काम के घंटों में काफी अंतर आएगा। पति से यह सवाल जरूर पूछें और स्पष्ट करें कि वह आपको कितना समय दे सकते हैं।

Tags

Next Story