शहनाज गिल का कैजुअल लुक आपको बनाएगा स्टाइलिश, फॉलो करे उनका हर एक स्टाइलिश अदांज

शहनाज गिल का कैजुअल लुक आपको बनाएगा स्टाइलिश, फॉलो करे उनका हर एक स्टाइलिश अदांज
X
शहनाज गिल का यह कैजुअल लुक, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हम आपको शहनाज गिल के कुछ ऐसे ही कैजुअल लुक के बारे में बताने जा रहे है, जो आसानी से फॉलो कर स्टाइलिश अदांज का लुक अपना सकते है।

शहनाज गिल का यह कैजुअल लुक जो लोगों को काफी पंसद आ रहा है। अलग- अलग तरह के साधारण टी- शर्ट लुक में अपनी आदाओं को बिखेर रही है। वहीं यह लुक भलें ही देखने में साधारण हो, लेकिन पहनने के बाद आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा। जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगें।

अगर आप इस वेलेंनटाइन डे या किसी पार्टी में कैजुअल लुक में दिखना चाहते है,तो यह लुक आपको कैजुअल के साथ स्टाइलिश देगा। साथ ही आप इसे वेलेंटाइन डे पर कुछ अलग तरीके से तैयार होकर अपने पार्टनर के साथ रोमांस का माहौल बना सकती है। हम आपको शहनाज गिल के कुछ ऐसे ही कैजुअल लुक के बारे में बताने जा रहे है, जो आसानी से फॉलो कर स्टाइलिश अदांज का लुक अपना सकते है।

ये आकर्षक होने के साथ काफी आरामदायक भी होते है। यह सिंपल ऑफ शोल्डर टॉप आपको कैजुअल के साथ स्टाइलिश लुक देगा। साथ में सिपंल मेकअप कर अलग - अलग अवसर पर पहन सकते है।

View this post on Instagram

Actually I Can ..🤓🤗🔥

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaaz.gill) on

यह क्राप टॉप के साथ आप शॉट्स या जिन्स के साथ पहन सकते है। साथ ही इसके साथ सिंपल मेकअप फनी लुक आपको बेहद खुबसुरत लुक देंगे। इसे पार्टी या कैजुअल डे में आप पहन सकते हो। यह सिंपल से स्टाइलिश लुक देगा।

अगर आप सिंपल के साथ फंकी लुक में दिखना चाहते है तो यह लुक को अपना सकते है। इसके साथ साधारण मेकअप में स्टाइलिश लुक देगा, जो लोगों को खुब पसंद आऐगा।


Tags

Next Story