Dandiya Night 2023: डांडिया प्रोग्राम में दिखना है परफेक्ट, तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

Dandiya Night 2023: नवरात्रि पर्व का उत्सव भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। माता के आगमन का लोग बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। नवरात्रि पर्व तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जैसे डांडिया, गरबा आदि। कई लोग तो इस प्रोग्राम के लिए काफी पहले से डांडिया और गरबा नृत्य की प्रैक्टिस करते है। प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्रि अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 15 अक्टूबर रविवार के दिन से 24 अक्टूबर 2023 मंगलवार तक मनाया जाएगा।
माता के पंडाल को लोग बड़े ही भव्य तरीके सजाकर माता की मूर्तियों की स्थापना करते हैं। माता रानी के पंडाल में ही डांडिया और गरबा खेले जाते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान चाहे महिलाएं हो या पुरुष, सभी सज संवरकर आते हैं। खासतौर से महिलाएं अपने आपको अलग ढंग से तैयार करने की कोशिश करती हैं ताकि वे अलग और प्यारी दिख सकें। अगर आप भी डांडिया और गरबा नाइट के लिए तैयार होने के लिए मेकअप टिप्स देख रही हैं तो फॉलो करें ये टिप्स...
वाटर प्रूफ मेकअप
आप गरबा, डांडिया नाइट प्रोग्राम के लिए मेकअप करें तो हमेशा वाटर प्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें क्योंकि डांस करते समय काफी गर्मी लगती है। इसकी वजह से काफी पसीना आता है और मेकअप खराब होने के चंसेस बढ़ जाते हैं। अगर आप वाटर प्रूफ मेकअप करते हैं तो पसीना आने के बाद भी मेकअप बरकरार रहेगा।
प्राइमर का यूज
नवरात्रि के समय होने वाले नाइट प्रोग्राम के लिए जब आप तैयार हों, तो मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल अवश्य करें। प्राइमर का इस्तेमाल करने से आपका मेकअप एक लंबे समय तक वैसा ही बना रहेगा जैसे आप तैयार हुए थे।
मेकअप के आधार पर करें लिपस्टिक का यूज
लिपस्टिक का यूज करने से पहले अपने आई मेकअप का ध्यान दें कि वह कैसा है। अगर आप डार्क आईमेकअप कर रही हैं, तो लाइट कलर की लिपस्टिक का यूज करें। वहीं अगर आप लाइट आईमेकअप कर रही हैं, तो डार्क कलर की लिपस्टिक का यूज करें।
आईशैडो का यूज
कई बार आई मेकअफ हमारे फेसमेकअप से पहले हल्का पड़ जाता है। ऐसे में जब भी आप आई शैडो का इस्तेमाल करें तो अपने ड्रेस से मैच करता हुआ क्रीम बेस्ड आईशैडो लगाए। ऐसा करने से आपका आई शैडो मेकअप काफी लंबे समय तक टिका रहेगा।
ज्यादा लेयर में न करें मेकअप
हम सभी लोग मेकअप करते समय प्रोडक्ट का यूज करते हैं और ध्यान नहीं देते कि कितनी लेयर हमारे चेहरे पर बनती जा रही है। गरबा और डांडिया नाइट में जब भी आप डांस करने जा रहे हैं, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आप मेकअप की ज्यादा लेयर ना लगाएं। पसीना आपके ज्यादा लेयर का मेकअप को खराब कर आपके लुक को भद्दा बना सकता है।
बालों में बनाएं जूड़ा
ज्यादातर महिलाओं को खुले बाल पसंद होते हैं, लेकिन जब भी गरबा और डांडिया प्रोग्राम के लिए जा रहे हैं, तो कोशिश करें की बालों का जूड़ा या पॉनीटेल बनाएं।
Also Read: Lingerie Tips: बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए अपनाएं ये तरीका, दिखेगा परफेक्ट लुक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS