बिना अनकम्फर्टेबल हील्स के दिखना है टॉल? स्टाइलिंग में करें अहम बदलाव, देखें बेहतरीन टिप्स

बिना अनकम्फर्टेबल हील्स के दिखना है टॉल? स्टाइलिंग में करें अहम बदलाव, देखें बेहतरीन टिप्स
X
Short Height Problems: छोटे कद से परेशान महिलाएं अपनी ड्रेसिंग सेंस में करें ये अहम बदलाव, बिना हील्स के बड़ी लगने लगेगी आपकी हाइट।

Styling Tips For Short Height Women: आजकल महिलाओं में हाइट की प्रॉब्लम बहुत आम होती जा रही है। वैसे तो छोटे कद की महिलाएं वेस्टर्न कपड़ों में बहुत ही कमाल की दिखती हैं, लेकिन बात जब ट्रेडिशनल कपड़ों की आती है, तो उनकी पहले से कम हाइट और ज्यादा कम लगने लगती है। ऐसे में सलवार सूट आदि पहनने के बाद उन्हें मजबूरन हील्स कैरी करनी ही पड़ती है। सलवार सूट भारतीय महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। कई बार सलवार पहनने से महिलाओं का कद छोटा लगने लगता है। ऐसा आपके साथ ना हो और आपको मजबूरन हील्स न पहननी पड़े, इसके लिए हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताएंगे। तो चलिए कौन से है वो उपाय, जो आपको हिल्स पहनने से बचा सकते हैं:-

डार्क कलर्स की ड्रेस पहने

बता दें कि लाइट कलर के सलवार सूट पहनने से महिलाओं की हाइट छोटी महसूस होती है। ऐसे में अगर आपकी हाइट कम है तो आपको लाइट रंग की ड्रेस पहनने से बचना चाहिए। वहीं, अगर आप ब्लैक, डार्क ब्लू और मरुन जैसे डार्क कलर के सलवार सूट पहनेंगी, तो आपका लुक टॉल और परफेक्ट दिखेगा।

फुल स्लीव कुर्ती पहनें

सोशल मीडिया आदि पर आजकल पफ और कट स्लीव्स के सलवार सूट ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन, छोटी हाइट वाली महिलाओं को फुल और ¾ स्लीव के सूट पहनने चाहिए। इस तरह वह अपने आपको टॉल दिखा सकती हैं।

वर्टिकल प्रिंट के सलवार सूट ट्राई करें

बड़े और हॉरिजॉन्टल प्रिटं वाले सलवार सूट महिलाओं पर बहुत अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आपकी हाइट कम है, तो इस प्रिंट के कपड़े आपके लिए अच्छी चॉइस नहीं है। क्योंकि इनको पहनने से आपकी लम्बाई कम दिखने लगती है। ऐसे में आप वर्टिकल प्रिंट वाले सलवार सूट ट्राई कर सकती हैं।

लूज ड्रेसेस को अवॉयड करें

सूट के साथ ढीली सलवार या पटियाला पहनने से आपकी हाइट कम महसूस होगी। ऐसे में अगर आप खुद को लंबा दिखाना चाहती हैं, तो सूट के साथ चूड़ीदार सलवार, पेंसिल ट्राउजर और पैंट्स पहन सकती हैं। लॉज कपड़े पहनने से आपको बचना चाहिए।

सूट की हाइट बड़ी ना हो

अगर आपकी हाइट छोटी है तो आपको लॉन्ग साइज कुर्ती पहनने से बचना चाहिए, इससे आपकी हाइट और भी ज्यादा छोटी लगेगी। ऐसे में शॉर्ट लेंथ या घुटनों के थोड़ा नीचे तक के सूट पहनना आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन रहेगा। वहीं, काफ के मिडल लेंथ वाली कुर्ती पहनने से आप टॉल दिखेंगी।

Tags

Next Story