Side Effects of Cold Drinks: फिजी ड्रिंक बनेगी आपके जी का जंजाल, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Why You Should Not Drink Cold Drink: आजकल के समय में कोल्ड ड्रिंक के बिना किसी पार्टी के बारे में सोचना ही बेकार होता है। पार्टी छोटी हो या बड़ी लेकिन ड्रिंक्स में कोल्ड ड्रिंक का होना बहुत जरुरी होता है। बच्चों से बड़ों तक हर किसी को कोल्ड ड्रिंक पीना बहुत पसंद होता है। हालांकि अब कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए एक अध्ययन में पुरुषों के लिए बहुत ही डरावनी बात सामने आई है। इस अध्ययन में दावा किया गया है कि कोल्ड ड्रिंक और पेप्सी पीने वाले पुरुषों के टेस्टिकल का साइज बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के लेवल को बढ़ा सकते हैं। रिसर्चर्स ने यह अध्ययन मेल चूहों पर किया था, जिसमें सामने आया कि इन ड्रिंक्स के सेवन से उनके जननांग का आकार बढ़ गया है। ऐसे में अगर पुरुष कोल्ड ड्रिंक्स का ज्यादा सेवन करेंगे तो उनमें भी यह समस्या पैदा हो सकती है।
पुरुषों को कोल्ड ड्रिंक के सेवन से होती है ये गंभीर समस्याएं
कोल्ड ड्रिंक्स पर हुई इस स्टडी के मुताबिक, इन ड्रिंक्स से testosterone के लेवल पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है। एक्सपर्ट का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक और पेप्सी जैसे पॉप ड्रिंक्स पीने से लोगों में मोटापा, डायबिटीज और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा होने का खतरा बढ़ सकता है। बता दें कि अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि महिलाओं पर कोल्ड ड्रिंक्स का असर नहीं पड़ता है। तो जानकारी के लिए बता दें कि कोल्ड ड्रिंक्स महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर भी बुरा असर डालती है। इस पर पहले एक अध्ययन हुआ था, जिसमें पाया गया था कि इन ड्रिंक्स ने चूहों में female ovaries को सिकोड़ दिया था।
चूहों पर हुई स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बात
बता दें कि पुरुषों को लेकर हुई ये नई रिसर्च 'जर्नल एक्टा एंडोक्रिनोल' में पब्लिश हुई है। इस रिसर्च में 15 दिनों के लिए 100 से ज्यादा चूहों पर दो फिजी ड्रिंक्स के प्रभावों का टेस्ट किया गया। कुछ चूहों को पिंजरे में कोल्ड ड्रिंक दिया गया था, जबकि बाकी चूहों को पेप्सी के साथ रखा गया था. इस रिसर्च में सामने आया कि कोल्ड ड्रिंक और पेप्सी पीने वाले चूहों के testicles कई ज्यादा बढ़ गए थे। जबकि जिन चूहों को प्योर कोल्ड ड्रिंक और पेप्सी दी गई थी, उनमें टेस्टोस्टेरोन का लेवल ज्यादा था। यह स्टडी बताती है कि पेप्सी या कोल्ड ड्रिंक का ज्यादा सेवन करने से टेस्टिकल का साइज बढ़ सकता है और तो और testosterone के लेवल पर भी असर पड़ता है।
Male Fertility पर पड़ा बुरा असर
हालांकि इसी मामले पर हुई एक अलग स्टडी में यह पाया गया कि पिछले 30 सालों में पुरुषों के रीप्रोडक्टिव ऑर्गन की औसत लंबाई 25 प्रतिशत तक बढ़ी है। अमेरिकी विशेषज्ञों के विश्लेषण से पता चला है कि 1992 से 2021 तक, पेनिस की लंबाई ने 4.8 इंच से सीधा 6 इंच तक की छलांग लगाई है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टीम ने कहा कि पुरुषों के पेनिस के साइज में बढ़ोतरी खराब डाइट और लाइफस्टाइल के साथ-साथ केमिकल युक्त चीजों का सेवन करने की वजह से हुई है। ये सभी कारक प्रजनन क्षमता पर भी बुरा असर डालते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS