Home Remedies: किचन की सामग्रियों से बनाएं ये फेस पैक, जल्द मिलेगी चमकती बेदाग त्वचा

Skin Care Home Remedies: बदलते मौसम के साथ ही खानपान ने लोगों की लाइफ स्टाइल को पूरी तरह से बदल दिया। इसकी वजह से लोगों के चेहरे, शरीर पर अलग-अलग तरह की प्राब्लम हो रही है, जैसे कि टैंनिग, मुंहासे, दाने इत्यादि। इन सारी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए मार्केट से तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, लेकिन मार्केट से जाकर इन प्रोडक्ट्स को खरीद पाना इतना भी ईजी नहीं हैं, क्योंकि ये काफी महंगे आते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर उपलब्ध सामानों से बना सकते हैं। आपको बता दें कि हमारे किचन में आलू, पपीते के छिलके, नींबू जैसी सामग्रियों से उपयाग करके पेस्ट बना सकते हैं, जिससे चेहरा चमकदार और ग्लोइंग बना सकता है।
अपने चेहरे पर कच्चा आलू लगाएं
सबसे पहले कच्चा आलू लें उसके बाद आलू को बारीक मैश करके अपने चेहरे पर पैक की तरह लगाएं और कुछ मिनटों के बाद गुनगुने पानी से धो लें। आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल को खत्म करने का यह सबसे किफायती इलाज है। आलू के पतले-पतले टुकड़े काटकर उसे कुछ मिनट के लिए अपनी आंखों पर रखें। ऐसा रोज करने से आपकी त्वचा चमकदार हो जाएगी।
शहद और दालचीनी
अगर आप अपने चेहरे के मुंहासे से परेशान हैं, तो आप शहद और दालचीनी से बने घरेलू मास्क का उपयोग कर इस दिक्कत से निजात पा सकते हैं। यह मास्क मुंहासे को कम करने में मदद करता है। ताजा एलोवेरा का गूदा लगाएं क्योंकि यह मुंहासे वाली शुष्क त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करता है।
हल्दी
हल्दी में प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक और त्वचा को चमकदार बनाने वाले गुण पाए जाते हैं। हल्दी का पेस्ट टैंनिग, दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। इसके साथ ही नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाने में अहम भूमिका निभाता है। दही, हल्दी और नींबू को आपस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार उसे अपने चेहरे पर लगाएं। यह पेस्ट टैनिंग हटाने का एक बेहतर उपाय है।
टमाटर का रस
टमाटर के रस में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। उसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इसका प्रयोग नियमित रूप से करने पर आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। टमाटर ब्लैकहेड्स को कम करने में भी मदद करता है। ब्लैकहेड्स से निपटने के लिए ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर टमाटर के स्लाइस से मालिश करें।
दूध और शहद
शहद और दूध चेहरे को बेदाग बनाने का काम करते हैं। दूध मुंहासों को रोकने में मदद करता है और त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ करता है। संवेदनशील त्वचा वाले लोग ऐसे फेस वॉश का उपयोग कर सकते हैं।
गुलाब जल
गुलाब जल सबसे अच्छे टोनर में से एक है, यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए बेस्ट ऑप्शन है। गुलाब जल को स्प्रे बोतल में भरकर हर रोज दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें। यह त्वचा को शांत और पीएच लेवल को बैलेंस रखने का काम करती है।
Also Read: चेहरे पर ग्लो के लिए घर पर बनाएं पुदीने का फेस पैक, जानें कैसे करें यूज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS