Skin Care Tips : ऑयली स्किन से हैं परेशान तो चेहरे पर अप्लाई करें ये होममेड फेस पैक

Skin Care Tips : ऑयली स्किन से हैं परेशान तो चेहरे पर अप्लाई करें ये होममेड फेस पैक
X
कई महिलाएं ऑयली स्किन (Oily Skin) से परेशान रहती हैं और महंगे प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी उन्हें ऐसा रिजल्ट नहीं मिल पाता है, जैसा कि वो चाहती हैं। अगर आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो होममेड फेस पैक बनाकर अपने चेहरे (Face) पर लगा सकती हैं।

Skin Care Tips : कई महिलाएं ऑयली स्किन (Oily Skin) से परेशान रहती हैं और महंगे प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी उन्हें ऐसा रिजल्ट नहीं मिल पाता है, जैसा कि वो चाहती हैं। अगर आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो होममेड फेस पैक बनाकर अपने चेहरे (Face) पर अप्लाई कर सकती है। इसका कोई साइडइफेक्ट नहीं होता है और स्किन (Skin) से जुड़ी प्रॉब्लम्स भी नहीं होती हैं। आइए जानते हैंं कि आपको होममेड फेस पैक बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है।

सामग्री

1- चंदन पाउडर

2- मुल्तानी मिट्टी

3- चुटकी भर हल्दी

4- नारियल पानी

विधि

चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को नारियल पानी में अच्छी तरह मिला लें। सभी का एक पेस्ट तैयार करें। इसके बाद आप इस फेस पैक को 10-15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखें। सूखने पर अच्छे से फेस वॉश कर लें। ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बताती हैं कि हफ्ते में दो से तीन बार इस होममेड फेस पैक का यूज करें। इससे फेस का ऑयल कम होगा और चेहरे पर चमक भी आएगी।

Tags

Next Story