Skin Care Tips: चमकती बेदाग त्वचा के लिए घर पर ऐसे बनाएं स्किन टोनर

Skin Care Tips: बेदाग निखरी त्वचा (Spotless Skin) भला किसे पसंद नहीं होती और आप इसके लिए क्या- क्या नहीं करते। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) से लेकर के घरेलू नुस्खों (Home Remedies) तक आप अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए सब कुछ इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार महंगे कॉस्मेटिक्स (Cosmetics) में मिले कैमिक्लस (Chemicals) आपकी त्वचा के लिए हानिकारक साबित होते हैं और इसके कई साइडइफेक्ट्स (Side effects) भी सामने आते हैं। ऐसे में अपनी त्वचा को निखारने के लिए आप नेचुरल प्रोडक्ट्स (Natural Products) का इस्तेमाल करते हैं। त्वचा को बेदाग बनाने और उस पर निखार लाने में सबसे ज्यादा जरूरी स्किन टोनर (Skin Toner) है। लेकिन बाजार में मिलने वाले टोनर में मिले कैमिकल्स (Chemical Toner) आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए अपनी इस स्टोरी में हम आपको घर पर आसानी से बनने वाले स्किन टोनर (Natural Skin Toner) के बारे में बताएंगे...
ऑरेंज पील टोनर (Orange Peel Toner)
ऑरेंज पील टोनर बनाने के लिए आपको चाहिए संतरे के छिलके, पानी, विटामिन ई कैप्सूल और ग्लिसरीन। संतरे के छिलकों को पानी में उबालें। अच्छे से उबलने और ठंडा होने के बाद इसे छान लें। इस ऑरेंज पील वॉटर में आप विटामिन ई कैप्सूल और ग्लिसरीन ऐड करें। ऑरेंज पील टोनर इस्तेमाल के लिए तैयार है। इस टोनर से फेस पर विटामिन सी की कमी पूरी होगी और चेहरे खिल उठेगा।
लाइम जूस पेपरमिंट टी टोनर (Lime Juice and Peppermint Toner)
एक कप गर्म पानी में पेपरमिंट टी बैग डुबोएं और 5-6 मिनट बाद इसे निकाल लें। इस पानी में आधे नींबू का रस डाल कर अच्छे से मिला कर एक कांच की बोतल में स्टोर कर लें। निखरी बेदाग त्वचा के लिए इस टोनर का इस्तेमाल करें।
राइस टोनर (Rice Toner)
राइस टोनर बनाने के लिए 2-3 बड़े चम्मच सफेद चावल को पानी से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद इन चावलों को हो सके तो रात भर वर्ना कम से कम 2 घंटों के लिए पानी में भिगो कर रखें। इससे चावल के सभी जरूरी विटामिन और मिनरल को पानी अपने में समा लेगा। अब चावलों को छानकर पानी से अलग कर दीजिए। आपका राइस टोनर तैयार है, इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर रख लीजिए।
पुदीना टोनर (Mint Leaves Toner)
पुदीना टोनर बनाने के लिए 6 कप पानी को एक पैन में उबालें। इसके बाद इसमें मुट्ठी भर पुदीने की पत्तियां डाल कर ठंडा होनें के लिए रख दें। पुदीना टोनर तैयार है, एक स्प्रे बॉटल में इसे भरकर इसका इस्तेमाल करें। पुदीने की पत्तियां काफी असरदार जड़ूी बूटी है और त्वचा को हेल्दी रखने में कारगर होती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS