Skin Tightening Facepack: ढीली पड़ने लगी चेहरे की स्किन, तो घर पर बनाकर लगाएं ये फेस पैक

Skin Tightening Facepack: लाइफस्टाइल में बदलाव की वजह से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। जैसे पिंपल्स, छाइयां, उम्र से पहले स्किन का डल होना, चेहरे और गर्दन की स्किन का लूज होना। इन समस्याओं के समाधान के लिए हम सभी बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कई बार लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वे मार्केट से महंगे प्रोडक्ट्स को खरीद सकें। ऐसे में आप घर पर मौजूद नेचुरल प्रोडक्ट से आसानी से अपनी स्किन को टाइट करने वाले फेस पैक बना सकते हैं। इनसे आपकी स्किन टाइट तो होगी ही इसके अलावा चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आएगा।
आलू और दही का फेस पैक
हम सभी के घर में आलू और दही आसानी से मिल जाती है। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक आलू को उबालकर उसे मैश कर लें। उसके बाद इसमें एक छोटा चम्मच दही को डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद अपने चेहरे को हल्के गरम से साफ कर लें। यह फेस पैक आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ ही टाइट भी करेगा।
टमाटर और हनी का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक टमाटर को बारीक पीस लें। अब इसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई कर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इस पेस्ट को गुनगुने पानी से साफ करें। टमाटर में विटामिन सी पाया जाता है जो आपकी स्किन को टाइट करने में मदद करता है।
योगर्ट, हनी और ब्लूबेरी का फेस पैक
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच दही लें और 1 चम्मच शहद मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद इसमें 4-5 ब्लूबेरी को मैश कर इस मिश्रण में मिला लें। अब इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर 20-25 मिनट के लिए लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इसे ठंडे पानी साफ कर लें। इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं। इससे आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो भी आएगा।
Also Read: Fashion Style Guidance: कम बजट में दिखना चाहते हैं स्टाइलिश, तो अपनाएं ये टिप्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS