Autumn Season Fashion: पतझड़ के मौसम में दिखना है स्टाइलिश, फॉलो करें ये टिप्स

Autumn Season Fashion: भारत में कई प्रकार के मौसम आते हैं, उनमें से एक होता है पतझड़ (ऑटम या फॉल)। यह मौसम मानसून खत्म होते ही आता है। ये हलकी ठंडक और बेहद सुकून वाला महसूस होता है। ऐसे में हमारा मन करता है कि खुद को इस बेहद सुहावने मौसम में स्टाइलिश बनाएं और अपने लुक को बेहतर करें। इसमें गर्मी के कपड़े तो नहीं पहने जा सकते, क्योंकि यह ठंड की शुरुआत वाला मौसम होता है। ऐसे में बड़ी कन्फ्यूजन हो जाती है कि इस मौसम स्टाइलिश कैसे दिखें। आइए आपको बताते हैं पतझड़ (ऑटम या फॉल) के मौमस में जरूरी फैशन टिप्स।
लेयरिंग फैशन अपनाए (Layering Fashion)
पतझड़ (ऑटम या फॉल) का मौसम शुरआती ठंड का होता है। ऐसे में गर्मी के कपड़े पहनते हो तो ठंड लगती है। इसके लिए आप कपड़ों को लेयरिंग करके पहन सकते हैं। जैसे आप अपने ऑउटफिट के ऊपर एक हलकी जैकेट, श्रग, डेनिम, ब्लेजर या कोई शर्ट को ओपन करके भी पहन सकते हैं।
लौंग ड्रेसेस और फुल स्लीव्स के कपड़े अपनाएं (Long Dresses And Full Sleeves Clothes)
इस पतझड़ के मौसम में हलकी ठंड की वजह से आप लॉन्ग ड्रेसेस को भी पहन सकती हैं। यह बेहद ही सुन्दर और इस मौसम के लिए एकदम परफेक्ट ऑउटफिट है। साथ ही इसे लेयरिंग करके भी पहन सकती हैं। ड्रेसेस में आप मक्सी ड्रेस, मिडी ड्रेस, प्रिंट, सॉलिड कलर, फ्लावर प्रिंट आदि स्टाइल में चुन सकती हैं। इसके अलावा फुल स्लीव्स की ड्रेस और टॉप का भी आप चयन कर सकती हैं, जो बेहद परफेक्ट और स्टाइलिश लगते हैं।
ट्रेंडी ज्वेलरी चुने (Choose Trendy Jewelry)
ज्वेलरी आपके लुक को चार चांद लगाती है। आप ऊपर बताए आउटफिट के साथ, आजकल फैशन और ट्रेंड में चल रही ट्रेंडी ज्वेलरी से अपने लुक पूरा कर सकते हैं। इसके के लिए आप रोज गोल्ड (Rose Gold) कलर, गोल्ड कलर या सिल्वर कलर की ज्वेलरी अपना सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें यह ज्वेलरी बेहद हलके डिजाइन, मिनिमल ज्वेलरी ही पहने।
बूट्स को चुने (Choose Boots)
बूट्स शुरुआती सर्दी व सर्दियों के लिए एक परफेक्ट फुटवियर है। इसे कई तरह के कपड़ों के साथ पहना जा सकता है। सर्दियों के साथ-साथ इस पतझड़ के मौसम में भी बूट्स एक अलग ही लुक देते हैं, जिससे लोग बेहद स्टाइलिश लगते हैं। आप इन बूट्स का चयन कर सकते हैं, हाई बूट्स, एंकल लेंथ बूट्स या थाई हाई बूट्स।
Also Read : सलवार सूट पहनने पर लगते हैं बौने, तो फॉलो करें ये आइडिया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS