Fashion Tips: कपड़ों को नए जैसा रखने और सिकुड़न से बचाने के लिए, अपनाएं यह टिप्स

Fashion Tips: कपड़ों को नए जैसा रखने और सिकुड़न से बचाने के लिए, अपनाएं यह टिप्स
X
Fashion Tips: प्रेस हुए कपड़ों में एक अलग सी ही चमक होती है। कुछ कपड़े प्रेस करने के बाद एकदम नए से दिखने लगते हैं, लेकिन कुछ ऐसी टिप्स भी हैं। जिसे आजमाने के बाद कपड़ों को प्रेस करने की भी आवश्यकता नहीं होगी और कपड़े नए जैसे चमकदार दिखेंगे।

Fashion Tips: ट्रेंड, फैशन और इस लाइफस्टाइल के दौर में ऐसा माना जाता है कि किसी व्यक्ति के कपड़े उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कई बार कपड़ों से इंसान का नेचर पता चलता है। हम जिस कलर, फैशन और स्टाइल के कपड़े पहनते हैं या अपनाते हैं। यह बहुत हद तक हमारे व्यक्तित्व को दर्शाती है। आजकल के समय में अच्छे और फैशनेबल कपड़े पहनने का मन तो सभी का है, लेकिन कपड़ों की केयर करना और कैरी करना आसान बात नहीं है। हर अलग तरह के कपड़ों को अलग तरीके से धोने की जरूरत होती है। इसके अलावा उनका रखरखाव भी अलग अलग होता है। बहुत से लोग कपड़े अच्छे से धो तो लेते हैं, लेकिन जब कपड़ों पर आयरन करने की बारी होती है, तब वह आलस या लापरवाही दिखा देते हैं। बहुत से लोग कई बार बिना प्रेस हुए कपड़े पहनकर बाहर चले जाते हैं, इसकी वजह से उनका मजाक भी बन जाता है।

कपड़ों को सिकुड़न से बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Follow These Tips To Protect Clothes From Shrinkage)

1. वो कहते हैं न, फर्स्ट इंप्रेशन इस द लास्ट इंप्रेशन, लोगों पर पहला इंप्रेशन आपके कपड़े से ही पड़ता है। यदि आपको कपड़े पर प्रेस करना नहीं आता है या प्रेस करने से कपड़ों को जलाने का डर रहता है, तो कपड़ों की सिलवटों को खत्म करने के लिए उन्हें अच्छे से फैलाकर गद्दे के नीचे दबा कर रख दें। इस टिप्स से कुछ घंटों बाद कपड़ों की सिकुड़न खत्म हो जाएगी।

2. कपड़ों में सिकुड़न और सिलवटों से छुटकारा पाने के लिए सिरके का उपयोग भी कर सकते हैं, इस टिप्स को फॉलो करने के लिए आप कपड़े धोते समय पानी में सिरका मिला लें, इसके बाद कपड़ों को उसमें भिगो दें और लास्ट में उन कपड़ों को धूप में सुखाने के लिए डाल दें। ऐसा करने से आपके कपड़े जब सुख जाएंगे, तो उन कपड़ों में एक भी सिकुड़न और सिलवट नहीं होगी।

3. यदि आपके पास प्रेस न हो और आपको कपड़ों पर से सिलवटों को खत्म करना हो, तो ऐसे में आप तौलिए का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक टेबल पर उस कपड़े को फैलाकर रख देना है, फिर उसके ऊपर पर हल्का गीला तौलिया से उसे दबा कर रख दें। इस टिप्स से कुछ देर बाद ही कपड़ों पर से सिलवटें खत्म हो जाएंगी।

Also Read: बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए अपनाएं ये तरीका, दिखेगा परफेक्ट लुक

Tags

Next Story