Stickiness of The Skin: मानसून में त्वचा की चिपचिपाहट से हैं परेशान, यूज करें ये घरेलू फेस पैक

Stickiness of The Skin: मानसून (Monsoon) आते ही लोगों की त्वचा (Skin) काफी चिपचिपी (Stickiness) हो जाती है। ऐसा इसलिए होती है कि थोड़ी बारिश होती है और फिर बंद हो जाती है, इसके वजह से काफी उमस बढ़ जाती है, जिस वजह से लोगों को बहुत ज्यादा पसीना आता है। इस वजह से उनकी त्वचा काफी चिपचिपी हो जाती है। लोग चिपचिपी त्वचा से बचने के लिए कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) का प्रयोग करते हैं, जिसका खासा असर नहीं पड़ता है और त्वचा ज्यादा समय तक साफ और सही नहीं रहती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिनके प्रयोग से आपकी त्वचा बरसात के मौसम में भी सही रहती है।
मानसून में चिपचिपी त्वचा के लिए ये हैं फेस पैक
मानसून में अपनी त्वचा के लिए इन सामग्री का प्रयोग कर सकते हैं।
शहद
पपीता
ओट्स
दही
बेसन
संतरे का रस
आप इन सभी का प्रयोग करके घर पर ही एक अच्छा फेस पैक बनाकर अपनी त्वचा का अच्छे से ध्यान रख सकते हैं। आप इन फेस पैक्स का प्रयोग किसी भी समय और किसी भी सीजन में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: बालों को सिल्की-स्मूथ बनाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे
संतरे का रस और ओट्स का फेस पैक
सबसे पहले आप एक बाउल में आधा कप संतरे (Orange Juice) का रस निकाल लें, इसके बाद फिर 2 से 3 बड़े चम्मच ओट्स (Oats) को मिलाएं, इसके बाद इसे कुछ समय तक रस में भीगने दें, इसके बाद इस मिक्चर को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और लगाकर इसे लगभग 20 से 25 मिनट तक छोड़ दें, इसके बाद आप ठंडे पानी (Cold Water) से धो लें और अपना मॉइश्चराइजर लगा लें।
पपीते का फेस पैक
सबसे पहले आप पके पपीते को काट लें और इसके दो छोटे क्यूब्स (Papaya Cubes) लें ले, इसके बाद आप इसे एक बाउल में निकालकर रख दें। अब आप इन्हें अच्छे से मैश कर दें, इसके बाद आप मिक्चर (Mixer) में 1 से 2 चम्मच शहद (Honey) मिला लें। अब आपका फेस पैक (Face Pack) तैयार हो चुका है, इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इसे 20 से 25 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें और इसके बाद ठंडे पानी से धो दें।
बेसन और दही का फेस पैक
सबसे पहले आप एक कटोरी में दो बड़े चम्मच बेसन (Gram flour), एक बड़ा चम्मच दही (Curd) को अच्छे से मिला लें। इसको मिक्सर से पीस कर पेस्ट बना दें और इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। अच्छे से सूखने का इंतजार करें और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो दें।
ओट्स और शहद का फेस पैक
सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल लें और एक बड़ा चम्मच पिसा हुआ ओट्स (Oats) डाल दें, इसके बाद लगभग 1 बड़ा चम्मच शहद (Honey) मिला दें, फिर इन दोनों को अच्छी तरह मिला दें और अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें, इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो दें। इस फेस पैक का प्रयोग हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS