Summer Vacation Destinations: जुलाई में घूमने का प्लान बना रहे, तो परिवार संग यहां जरूर जाएं

Summer Vacation Destinations: जुलाई में घूमने का प्लान बना रहे, तो परिवार संग यहां जरूर जाएं
X
छुट्टियां शुरू होते ही लोग घूमने का प्लान करने लगते हैं। अगर आप भी परिवार संग घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ सुंदर जगह का नाम बताएंगे, जहां आप परिवार संग घूमने जा सकते हैं।

Summer Vacation Destinations: बच्चों और बड़ों को जब छुट्टियां मिलती हैं, तो सब घूमने के लिए प्लान बनाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई सारे लोग अपने परिवार के साथ भी घूमने का प्लान बनाते हैं। जुलाई और अगस्त के महीने में मौसम काफी सुहावना होता है। आप इस मौसम में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। कुछ लोगों को पहाड़ी इलाकों में घूमना काफी पसंद होता है, तो कुछ को समुद्र वाले इलाकों में घूमना काफी पसंद होता है। आपको बता दें कि जुलाई और अगस्त के महीने में घूमने का प्लान बनाएं, तो वहां के मौसम के बारे में जानकारी जरूर ले लें। आज हम आपको कुछ जगहों के नाम बताएंगे, जहां आप घूमने जा सकते हैं।

केदारनाथ

अगर आप कहीं ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां घूमने के साथ-साथ भगवान का आशीर्वाद भी मिल जाए, तो आपके लिए केदारनाथ बेस्ट ऑप्शन होगा। केदारनाथ में मौसम काफी सुहावना रहता है। आप अपने परिवार संग केदारनाथ की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको बता दें कि श्री केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। घूमने- फिरने में आपको एक ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के मौका भी मिल जाएगा।

Also Read: Monsoon Destinations: बरसात में इन जगहों का उठाएं लुत्फ, खूबसूरती और सुकून का परफेक्ट बैलेंस

स्पीति वैली

गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए स्पीति वैली काफी सही जगह है। ये वैली हिमाचल प्रदेश में स्थित है। ये स्पीति वैली चारों ओर सुंदर पहाड़ियों से घिरी हुई है, जो देखने में काफी सुंदर लगती है। यहां का मौसम भी काफी सुहावना होता है। आप परिवार संग स्पीति वैली में छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। आपको बता दें कि यहां जाने से पहले यहां के मौसम के बारे में पूरी जानकारी जरूर ले लें।

सोनमर्ग

अगर आप अभी तक कश्मीर घूमने नहीं गए हैं। इस छुट्टी में आप परिवार संग सोनमर्ग घूमने जरूर जाएं। आप जुलाई और अगस्त में सोनमर्ग घूमने जा सकते हैं। इस समय सोनमर्ग में तापमान- 7 से 14 तक रहता है। आप यहां पर कई सारे राइड्स कर सकते हैं। सोनमर्ग में आप गंडोलाराइड, जिप सफारी और मशहूर ट्यूलिप्स गार्डन घूमने जा सकते हैं। आप यहां कश्मीरी भोजन और पोशाक का भी मजा ले सकते हैं।

दार्जिलिंग

अगर आप अपनी छुट्टियों में किसी ठंडी जगह परिवार संग घूमने जाना चाहते हैं, तो आपके लिए दार्जिलिंग भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आपको बता दें कि यहां पर दिन में 20 से 21 डिग्री तक तापमान रहता है और रात में करीब 13 से 14 डिग्री के आस-पास तक तापमान रहता है।

सेला पास

आप छुट्टियों में घूमने के लिए नॉर्थ ईस्ट भी जा सकते हैं। आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग से लगभग 78 से 80 किलोमीटर दूर पर सेला पास स्थित है। तवांग और सेला पास दर्रा दोनों ही जगह घूमने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां जुलाई और अगस्त में तापमान 15 से 16 डिग्री तक रहता है।

नोट: खबर में बताई गई सभी जगहों पर जाने से पहले इन जगहों के मौसम और सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की जांच स्वयं जरूर कर लें।

Tags

Next Story