Sunday Special : दुनिया की एक ऐसी लड़की जो लड़कों की तरह दाढ़ी और लड़कियों जैसा मेकअप करती है

Sunday Special : दुनिया की एक ऐसी लड़की जो लड़कों की तरह दाढ़ी और लड़कियों जैसा मेकअप करती है
X
अक्सर आप खुद को सुंदर दिखाने के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन असली सुंदरता वो ही होती है जिसमें आप अंदर से खूबसूरत महसूस करते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण पॉजिटिव इन्फ्लेंसर (Positive influencer) और मोटिवेशनल स्पीकर हरनाम कौर (Harnaam Kaur) है। आज उन्हें बीयर्ड गर्ल (Beard Girl) के नाम से जाना जाता है।

Beard Girl Harnaam Kaur : अक्सर आप खुद को सुंदर दिखाने के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन असली सुंदरता वो ही होती है जिसमें आप अंदर से खूबसूरत महसूस करते हैं, आप जैसे हैं, वैसे रहें इसके लिए आपको किसी के लिए बदलने की जरूरत नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण पॉजिटिव इन्फ्लेंसर (Positive influencer) और मोटिवेशनल स्पीकर हरनाम कौर (Harnaam Kaur) है। आज उन्हें बीयर्ड गर्ल (Beard Girl) के नाम से जाना जाता है। हरनाम कौर के इंस्टाग्राम पर 162के फॉलोअर्स है। जो अपने फैन्स के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है।



12 साल की उम्र में आने लगे थे बाल

हरनाम कौर जब 12 साल की थीं तो उन्हें पता चला था कि उनकी बॉडी में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम है। इसकी वजह से उनके चेहरे पर अनचाहे बाल आ रहे हैं। चेहरों पर बाल आने की वजह से स्कूल में बच्चे भी काफी परेशान करते थे। जब लोग उन्हें कुछ बोलते थे तो वो यही सोचती थी कि वो ये बाल हटा दें। उन्होंने छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग (Waxing) की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह जैसी हैं, ऐसी ही रहेंगी। हालांकि ये फैसला लेने में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।


16 साल की उम्र ने रख ली थी दाढ़ी

कौर ने 16 साल की उम्र तक पूरी दाढ़ी रख ली थी। कौर का यह प्रयास दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गया। कौर 24 साल की उम्र में पूरी दाढ़ी बढ़ाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गईं। 2014 में, वह लंदन फैशन वीक में रैंप वॉक करने वाली दाढ़ी वाली पहली महिला भी बनीं।


29 नवंबर को हुआ था जन्म

कौर का जन्म इंग्लैंड (England) के स्लो (Slough) में 29 नवंबर 1990 को हुआ था। वह एक ट्रेडिशनल पंजाबी परिवार (Traditional Punjabi Family) से संबंध रखती हैं। कौर चर्चा में आने से पहले खालसा प्राइमरी स्कूल में एक टीचिंग असिस्टेंट (Teaching Assistant) के पद पर काम करती थीं। वह 2014 में चर्चा में आई थी। उन्होंने सार्वजनिक साक्षात्कार देना शुरू कर दिया था। वह न केवल एक बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर है, बल्कि एक प्रेरक वक्ता भी है, जो लगातार लिंग मानदंडों को चुनौती दे रही है। कौर एक ऐसी दुनिया की वकालत कर रही हैं, जहां एक महिला की कीमत उसकी शारीरिक बनावट के आधार पर नहीं मापी जाती है।



Tags

Next Story