Sunday Special: इन जगहों पर सेलिब्रेट करें अपना न्यू ईयर 2021

Sunday Special: इन जगहों पर सेलिब्रेट करें अपना न्यू ईयर 2021
X
न्यू ईयर (New Year 2022) का एक हफ्ता ही बचा है, अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से बाहर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट (New Year Celebration 2022) करने की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आपको कुछ ऐसी जगहों (Best Places For New Year Celebration) के बारे में बताया जा रहा है, जहां आप अपना न्यू ईयर मना सकते हैं।

Sunday Special: न्यू ईयर (New Year 2022) का एक हफ्ता ही बचा है, अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से बाहर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट (New Year Celebration 2022) करने की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आपको कुछ ऐसी जगहों (Best Places For New Year Celebration) के बारे में बताया जा रहा है, जहां आप अपना न्यू ईयर मना सकते हैं।

1- गोवा (Goa)

गोवा में आप अपने न्यू ईयर को अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे। यहां आपको बीच पार्टिज, सनबर्न फेस्टिवल, सी फूड्स, होटल्स, सस्ती बीयर और शराब आसानी से मिल जाएगी। यहां आपको न्यू ईयर मनाने का पूरा माहौल मिलेगा।

2- मनाली

अगर आप न्यू ईयर पर एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं और बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो मनाली आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप यहां आकर गुलमर्ग, रोहतांग पास, सोलंग वैली और पार्वती वैली देख सकते हैं। इसके साथ ही आप रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग आदि कर सकते हैं।

3- गुलमर्ग- जम्मू-कश्मीर

अगर आप नए साल पर कश्मीर की वादियों का आनंद लेना चाहते हैं तो गुलमर्ग जा सकते हैं, यहां आपको बिल्कुल शांत माहौल मिलेगा।

4- कसौल- हिमाचल प्रदेश

हिमाचल का कसौल भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, यहां नए साल पर ठंड तो बहुत होगी। मगर आप यहां के प्राकृतिक नजारों को देखकर सब भूल जाएंगे और अपने नए साल को सेलिब्रेट करेंगे। यह जगह भारत के सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

5- गंगटोक, सिक्किम

सिक्किम के गंगटोक को देश के सबसे अच्छे ट्रेकिंग स्पॉट माना जाता है। यह भारत के सबसे सुंदर शहरों में से एक है। इसे प्रकृति का वरदान भी कहा जाता है।


Tags

Next Story