Teachers's Day: टीचर्स के फेवरेट होते थे ये डायलॉग, इन्हें याद कर फेस पर आएगी स्माइल

इस बात में कोई शक नहीं कि स्कूल लाइफ जिंदगी के सबसे बेस्ट लाइफ होती हैं। यह एक ऐसी जगह होती है जहां बच्चे शुरूआत में न जाने की जिद्द करते हैं, स्कूल न जाने के लिए कितने बहाने बनाते हैं। वहीं स्कूल खत्म होने के बाद भी वहां से रोकर निकलते हैं। क्यों कि यह लम्हें उन्हें जिंदगी भर याद आते हैं। आप भी जब कभी अपने स्कूल को याद करते होंगे तो एक बार जरूर बोलते होंगे कि काश उन पलों में एक बार फिर से पहुंच सकते हैं। स्कूल की यादें आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं।
जहां आप अपने दोस्तों को तो मिस करते ही हैं, साथ ही जिसकी आपको याद आती है। वो होते हैं टीचर्स के डायलॉग। लोग जिंदगी पर अपनी टीचर्स के डायलॉग याद रखते हैं। वहीं टीचर्स डे मौके पर आज हम आपको टीचर्स के कुछ ऐसे डायलॉग बताने जा रहे हैं, जो लगभग सभी टीचर्स के फेवरेट होते हैं। इन डायलॉग्स को पढ़कर आपके फेस पर स्माइल जरूर आएगी। तो आइए जानते हैं उन डायलॉग्स के बारे में।
टीचर्स के फेवरेट डायलॉग (Teacher's Dialogue)
- मुझे भी बता दीजिए क्या बात है थेड़ा में भी हंस लूं।
- किताब नहीं लाए? क्यों किताब क्या घर पर अंडे दे रही है।
- जिन्होंने अपनी कॉपी (Copies) नहीं जमा की है, वो अब खुद अपनी नोटबुक चेक लेंगे।
- कॉपी लाना भूल गए? कल खाना खाना तो नहीं
भूले होंगे।
- तुम उठो और क्लास के बाहर जाओ, और भी किसी को बाहर जाना है?
-क्लास को मछली बाजार बना रखा है?
- इतना शोर मचा रखा है। अभी एक सवाल पूछंगी तो किसी की आवाज नहीं निकलेगी।
- एक काम कीजिए, पहले आप बातें कर लीजिए। तुम्हारी बातें खत्म हो जाएं तो बता देना मै पढ़ाना स्टार्ट कर दूंगी।
Also Read: कहीं आपका पार्टनर आपको सिर्फ एक ऑप्शन तो नहीं समझता, इन संकेतों से लगाएं पता
-जब मैने कल टेस्ट के लिए बोला था, तो सिर्फ इस एक बच्चे को ही क्यूं याद रहा, आप लोग नहीं याद दिला सकते थे मुझे।
- अभी तक का सबसे खराब बैच है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS