Teacher's Day 2021 : बनाना चाहते हैं टीचर्स डे को स्पेशल तो अपने शिक्षक को दे ये गिफ्ट्स

Teacher's Day 2021 : शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के बस कुछ दिन ही बचे हैं, 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाएगा। यदि आप अपने टीचर को गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां कुछ गिफ्ट ऑइडियाज दिए गए हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।
1- एक कॉम्बो गिफ्ट
आप टीचर्स डे पर एक कॉम्बो जिसमें एक मग, एक कुशन और एक ग्रीटिंग कार्ड भी दे सकते हैं। यह आपके टीचर के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है। जब भी आपकी टीचर से सभी चीजें दिखेंगी तो वो आपको याद कर खुश होंगी।
2- फोटो फ्रेम (Photo Frame)
आप अपने टीचर को एक फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप अपने टीचर के साथ कोई फोटो भी लगा सकते हैं।
3- एक वॉल क्लॉक (Teacher's Day Wall Clock)
एक वॉल क्लॉक टीचर को गिफ्ट में देना भी एक अच्छा ऑप्शन है। जब भी आपकी टीचर समय देखेगी, वह निश्चित रूप से आपको याद करेगी।
4- टेबल पेन स्टैंड (Pen Stand)
इस टीचर डे पर आप अपने फेवरेट टीचर को शानदार टेबल पेन स्टैंड दे सकते हैं। जो कई सालों तक चलता रहेगा और आपके टीचर के पैन रखने के काम भी आएगा।
5 - गुड लक प्लांट (Good Luck Plant)
आप अपने टीचर को एक गुड लक प्लांट भी भेंट कर सकते हैं। इस प्लांट को आपकी शिक्षक अपने बेडरुम या ड्राइंग रूम में कहीं भी रख सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS