Teacher's Day 2021 : भारत में पहली बार इस दिन मनाया गया था शिक्षक दिवस

Teacher's Day 2021 : हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) मनाया जाता है। ये तो आप जानते ही हैं कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंति पर टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन शिक्षकों को समर्पित है। आइए अब जानते हैं कि यह पहली बार कब मनाया गया था और इसके मनाने के पीछे क्या कारण है ।
दरअसल, हुआ ये कि महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जब देश के राष्ट्रपति थें, तब उनके पास उनके कुछ मित्र और छात्र आएं थे। छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से कहा कि वो उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसके जबाव में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि उनका जन्मदिन मनाने की बजाय, उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो यह उनके लिए एक गर्व की बात होगी।
1962 में पहली बात मनाया गया था शिक्षक दिवस
जानकारी के मुताबिक, 1962 में पहली बार शिक्षक दिवस मनाया गया था। तब से लेकर यह हर साल मनाया जाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 से लेकर 1967 तक भारत के राष्ट्रपति रहें। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 में हुआ था और उनका निधन 86 साल की उम्र में 17 अप्रैल 1975 को हो गया था।
टीचर्स का रोल निभाते हैं बच्चे
बता दें कि इस दिवस को शिक्षकों को सम्मान में मनाया जाता है। स्कूल, कॉलेज और टयूशन में पढ़ने वाले बच्चे अपने फेवरेट टीचर का रोल करते है। कोविड की वजह से यह कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों में नहीं हो रहे हैं। वरना हर साल धूमधाम से शिक्षण दिवस मनाया जाता है। छात्र-छात्राएं अपने टीचर्स को स्पेशल गिफ्ट्स देते हैं। वहीं टीचर्स भी बच्चों से प्यार करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS