Travel Ideas: चमत्कार से कम नहीं भारत के ये 5 खूबसूरत प्राचीन मंदिर, संस्कृति और तकनीक का है अनूठा मेल

Travel Ideas: चमत्कार से कम नहीं भारत के ये 5 खूबसूरत प्राचीन मंदिर, संस्कृति और तकनीक का है अनूठा मेल
X
आध्यात्मिक जगह (Spiritual Travel Destinations) घूमने जाने का कर रहे हैं प्लान तो इन जगहों पर जना बिल्कुल ना भूलें, मन हो जाएगा प्रसन्न।

Travel Ideas: कई बार लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से परेशान हो जाते हैं, उन्हें ऐसा महसूस होता है कि उनकी जिंदगी बिल्कुल लूप में चल रही है। लूप में चलने से हमारा मतलब यह है कि हम हर रोज एक ही दिन को जी रहे हैं, एक ही तरह का काम कर रहे हैं। यह सभी विचार जमरे मन में घर कर जाते हैं और हमारा मन अशांत हो जाता है। हम सभी अपने काम, स्ट्रेस और बहुत सारी टेंशन से कुछ समय की छुट्टियां डिजर्व करते हैं। ऐसे में समस्या इस बात की आती है कि घूमने जाने के लिए कोई मनमुताबिक डेस्टिनेशन ही नहीं मिलती है, और जगह सोचते-सोचते घूमने का प्लान ही कैंसिल हो जाता है। लेकिन आप घबराइए नहीं इस बार आपका कोई प्लान कैंसिल नहीं होगा और आपको आपके न मुताबिक ट्रेवल डेस्टनेशन के लिए कई ऑप्शन भी मिल जाएंगे। अगर आप अपने मन की शान्ति को पाना चाहते हैं और ध्यान लगाकर अपने आपको एकाग्र करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

आपने देखा होगा ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हे घूमने के साथ तीरथ करने का लाभ उठाने का भी मन करता है, वह एक पंथ दो काज करने में बिलीव रखते हैं। आज की यह खबर ऐसे लोगों के लिए ही है, अगर आप भी किसी शांत, खूबसूरत और आध्यात्मिक डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ मंदिरों की सूचि लेकर आए हैं। जहां जाकर आप अपने चंचल मन को शांत और अपने स्ट्रेस को पूरी तरह से भुला सकते हैं। तो आइए और वक्त जाया ना करते हुए शुरू करते हैं :-

मीनाक्षी मंदिर (Meenakshi Temple)


मीनाक्षी मंदिर तमिलनाडु में स्थित है, यह मंदिर 2,500 वर्ष से अधिक पुराना माना जाता है। मीनाक्षी मंदिर 14-एकड़ की एक बहुत ही खूबसूरत और विशाल संरचना है जिसके परिसर में पत्थर की नक्काशी वाले मंदिरों और देवताओं के बहुत से मंदिर है। मंदिर का नाम देवी पार्वती के नाम पर रखा गया है, माता पार्वती को मीनाक्षी नाम से भी जाना जाता है और कहते हैं कि यह वह स्थान है जहां माता ने भगवान शिव से विवाह किया था।

ब्रह्माजी मंदिर (Brahmaji Temple)


ब्रह्माजी का यह मंदिर राजस्थान के पुष्कर में स्थित है, यह मंदिर दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है जो भगवान ब्रह्मा को समर्पित है। माना जाता है कि मंदिर की नींव लगभग 2000 साल पहले चली गई थी। मंदिर के शीर्ष पर एक हंस की इमारत के साथ एक अद्वितीय लाल रंग का शिखर है। यह मंदिर अपने अंदर बहुत सी पौराणिक कथाएं समेटे हुए है।

श्री विरुपाक्ष मंदिर (Sree Virupaksha Temple)


श्री विरुपाक्ष मंदिर कर्नाटक में है, यह एक यूनेस्को-मान्यता प्राप्त मंदिर है। जो कर्नाटक के हम्पी जिले में स्थित है, मंदिर की उत्पत्ति विजयनगर साम्राज्य की स्थापना से बहुत पहले हुई थी। यह एक छोटे से मंदिर के रूप में शुरू हुआ, लेकिन बाद में पूजा का एक विशाल परिसर बन गया और यह सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है।

कैलाश मंदिर (Kailasa Temple)


महाराष्ट्र के कैलासा मंदिर को सबसे चौंकाने वाले मंदिरों में से एक माना जाता है, क्योंकि पूरे मंदिर को एक ही चट्टान से उकेरा गया है। यह मंदिर एलोरा गुफाओं का एक हिस्सा है और वास्तुशिल्प के मामले में बहुत ही खूबसूरत है। यह मंदिर एक हजार साल से भी ज्यादा पुराना है।

लिंगराज मंदिर (Lingaraja Temple)


उड़ीसा का यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसे राजा जाजति केशरी ने 10वीं शताब्दी में बनवाया था। मंदिर कलिंग वास्तुकला का प्रतीक है और इसमें रेडस्टोन का निर्माण है। भूमि के विशाल क्षेत्रों को कवर करते हुए, मंदिर के परिसर के भीतर 150 छोटे मंदिर हैं। मुख्य संरचना 54.86 मीटर की ऊंचाई पर है।

Tags

Next Story