Haunted Places: ये हैं दिल्ली की सबसे डरावनी जगहें, जहां शाम ढलते ही सजती है भूतों की महफिल

अगर आपको और आपके दोस्तों को एडवेंचर और रोमांच से भरी ट्रिप पर जाने का मन है। लेकिन छुट्टियां ना मिलने के कारण आप कहीं दूर घूमने नहीं जा सकते तो टेंशन मत लीजिए देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। आपकी भूतों को लेकर क्या राय है? भूत होते हैं या नहीं होते हैं यह बता पाना मुश्किल है, इस मामले में हर इंसान की अपनी अलग राय है। कोई भूतों (Ghost) और नेगेटिव एनर्जी को सच मानता है और कोई इसे सिरे से नकार देता है, ऐसे में अगर आप कुछ धमाकेदार करना चाहते हैं तो आप दिल्ली की मशहूर भुतहा जगहों (Haunted Places In Delhi) पर जा सकते हैं।
रोमांच के लिए दिल्ली की इन भुतहा जगहों पर कर सकते हैं यात्रा
इन जगहों पर सचमें कोई भूत या साया है या नहीं यह तो नहीं पता क्योंकि कई लोगों ने यहां कुछ एनर्जीस को महसूस किया है और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनका दावा है कि उनके साथ यहां कुछ ही हुआ यह महज अफवाहें हैं। दरअसल दिल्ली में कुछ ऐसी जगहें जहां रात में जाने से बचने की सलाह दी जाती है, ऐसा इसलिए है क्योंकि इन जगहों पर बच्चों के रोने और चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती हैं। इन जगहों को लेकर कोई न कोई भूतिया कहानी लोगों में डर को जिंदा रखे हुए है। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं दिल्ली की यह भुतहा जगहें जहां शाम के बाद जाने की अनुमति नहीं है।
जमाली कमाली मस्जिद (Jamali Kamali Mosque)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों ने दावा किया है कि जमाली कमाली मस्जिद में भूत और जिन्न रहते हैं। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि मस्जिद में जाने वालों को थप्पड़ पड़ने का अहसास होता है। इसके साथ ही यहां जानवरों की गुर्राहट, जोरदार झगड़े और महिलाओं की हंसने की भी आवाज भी सुनायी देती है। लोगों का यह तक मानना है कि शाम ढलते ही इस मस्जिद में जिन्नों की महफिल सजती है, लेकिन जब लोग वहां जाकर देखते हैं तो उन्हें न जानवर दीखते हैं न ही हसने वाली महिलाएं।
भूली भटियारी महल (Bhuli Bhatiyari Mahal)
सेंट्रल रिज रिजर्व फॉरेस्ट में झंडेवालान के पास स्थित यह महल वीरान पड़ा रहता है। इस महल को तुगलक बादशाह शिकारगाह के रूप में इस्तेमाल करते थे और शिकार किये हुए जानवरों को यहां रखा जाता था। लोगों का मानना है कि यहां से अब भी जानवरों की अजीबो गरीब आवाजें सुनाई देती हैं। यह जगह रत के अंधेरे में जितनी डरावनी है उतनी ही दिन के उजाले में भी लगती है। यही कारण है कि लोग इस जगह को दूर-दूर से देखने आते हैं।
रिज (Ridge)
यह घने जंगलों वाला इलाका कई सैनिकों की हिंसक मौत की जगह के रूप में जाना जाता है। यह अरावली में स्थित है और दिल्ली में घूमने के लिए सबसे भुतहा जगहों में से एक है। भले ही क्षेत्र में बहुत सारे भूतों के देखे जाने की सूचना है, लेकिन आजतक लोगों को किसी भी तरह के नुकसान की कोई घटना नहीं हुई है।
लोथियन कब्रिस्तान (Lothian Cemetery)
अगर कोई कहता है कि उन्हें भूतों से डर नहीं लगता तो उन्हें अकेले किसी कब्रिस्तान में जाने से भी डर नहीं लगना चाहिए। दिल्ली की सबसे भुतहा जगहों में लोथियन कब्रिस्तान का नाम भी शामिल है। ऐसा कहा जाता है कि यहां बहुत से लोगों ने भूतों को देखा है, इस जगह से जोर-जोर से हसने और रोने की आवाजें आती हैं। वहीं भूत ब्रिटिश सैनिक निकोलस का बताया जाता है जिसने प्यार में धोखा खाकर आत्महत्या कर ली थी। अब क्योंकि यह एक कब्रिस्तान है तो लोगों के लिए इस जगह से डरना आम सी बात है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS