जेंट्स फैशन के अनजाने ट्रेड्स, यहां जानें

जेंट्स फैशन के अनजाने ट्रेड्स, यहां जानें
X
जेंट्स खुद को स्टाइलिश में दिखाने में तरह-तरह के जतन करते हैं। स्टाइल कॉन्शियस जेन्स लेटेस्ट ट्रेंड को फोलो करते है और अपनी वार्डरोब में चेन्ज करते रहते हैं।

फैशन के जमाने में जब भी बात होती है तो हमारा दिमाग सिर्फ लेडीज की तरफ जाता है। लेकिन अब फैशन के दौर में जेंट्स भी पीछे नहीं है। जेंट्स खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ फैशन ट्रेड्स के बारे में...

-जेंट्स अक्सर फॉर्मल शर्ट पहनते हैं इसलिए प्लेन शर्ट को आप ज्यादा पसंद करते है, तो इसमें कुछ चेन्ज कीजिए। कलरफुल मिनी चेक शर्ट ट्राई करें। इसे जेंट्स ऑफिस के अलावा शादी पार्टी में भी पहन सकते हैं। अगर आप फॉर्मल लुक में वैराइटी तलाश कर रहे हैं तो लूज ट्राउजर्स आपके के लिए बेस्ट है। लाइट शेड्स इन हाई-वेस्टेड ट्राउजर्स के साथ फोल्डेड शर्ट का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक देता है। वाईट और ब्लैक शर्ट कभी चलन से बाहर नहीं होती इसलिए इन दोनों रंगों की शर्टों को अलमारी अवश्य रखें।

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में अपनाएं ये जादूई टिप्स, स्किन रहे कूल-कूल

- इन दिनों प्रिंटेड टी-शर्ट का फैशन चल रहा है, ऑनलाइन मार्केट में मनचाहा प्रिंट किया हुआ टी-शर्ट उपलब्ध है। इसके अलावा शोरूम्स और शॉप पर भी प्रिंटेड टीशर्ट मिल सकते हैं।

- कॉटराइट का पैंट भी फैशन में लगातार बना रहता है। डार्क ब्राउन और ब्राउन शेड पैंट सभी तरह के शर्ट और टीशर्ट पर पहन सकते हैं।

- जेंट्स फैशन में ब्लेजर्स को हर मौसम में पसंद किया जाता है। इसे पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक भी दे सकते हैं और मॉर्डन में भी दिख सकते हैं। इसमें नेवी ब्लू कलर सबसे बेस्ट माना जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story