Travel Destination: हिमाचल के खीरगंगा जाने का कर रहे प्लान, तो जरूर करें ये मजेदार चीजें

Travel Destination: हिमाचल के खीरगंगा जाने का कर रहे प्लान, तो जरूर करें ये मजेदार चीजें
X
Travel Destination: गर्मी की छुट्टियां हो या फिर ठंडी की सभी हॉलिडे के मजे लेने के लिए घूमने निकल लेते हैं। अगर आप हिमाचल में मौजूद खीरगंगा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जरूर करें ये अमेजिंग चीजें।

Travel Destination: भारत अपने पर्यटन स्थल की वजह से दुनियाभर में लोकप्रिय है। भारत में मौजूद हिमाचल देश के खूबसूरत राज्यों में से एक है। हिमाचल की भाव-भंगिमा को देखने के लिए दूर-दूर से लाखों लोग आते हैं। अगर आप भी हिमाचल की खूबसूरती को देखने का विचार कर रहे हैं, तो यहां मौजूद खीरगंगा को घूमना मत भूलिएगा। आपको बता दें कि खीरगंगा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित पार्वती घाटी के बीच मौजूद है। इस घाटी को ट्रैकिंग करने वाले लोगों के लिए स्वर्ग माना जाता है। कसोल, बेस कैंप से लगभग 14 किलोमीटर की चढ़ाई पर खीरगंगा ट्रैकिंग के लिए काफी फेमस है। आज हम आपको इस लेख की मदद से बताने जा रहे हैं कि आप खीरगंगा में किन-किन चीजों का लुप्त उठा सकते हैं।

कार्तिकेय गुफा की जरूर करें सैर

हिमाचल प्रदेश के खीरगंगा में अगर आप घूमने गए हैं, तो यहां पर मौजूद कार्तिकेय गुफा को देखने जरूर जाएं। कार्तिकेय गुफा में संगमरमर जैसी कार्तिकेय की मूर्ति स्थित है। आपको बता दें कि इस मंदिर तक जाने का रास्ता बताने का कोई भी संकेत मौजूद नहीं है और ना ही इस मंदिर में कोई पुजारी है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव के छोटे पुत्र कार्तिकेय ने खीरगंगा में हजारों वर्षों तक तपस्या की, जिसके कारण यह हिंदुओं के लिए पवित्र स्थान माना जाता है।

जल्दी उठकर करें हाइकिंग

अगर आप खीरगंगा घूमने जा रहे हैं, तो वहां पर हाइकिंग करना न भूलें। सुबह के समय जल्दी उठकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि खीरगंगा में हाइकिंग का समय केवल 6 घंटे तक रहता है।

कैम्पिंग का लें मजा

कैम्पिंग करते हुए अगर आप नेचर को महसूस करना चाहते हैं, तो खीरगंगा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। खीरगंगा में कई कैंपसाइट मौजूद हैं जहां पर आप टेंट लगा कैम्पिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके साथ ही तारों के नीचे आप खुशनुमा रात गुजार सकते हैं।

हॉट स्प्रिंग्स से खुद को करें रिलैक्स

खीरगंगा में आप नेचुरल हॉट स्प्रिंग्स से खुद को रिलैक्स फील करवा सकते हैं। नेचुरल हॉट स्प्रिंग्स को लेकर लोगों का कहना है कि यहां की हॉट स्प्रिंग्स में मेडिकल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो आपको रिलैक्सिंग फील करवाते हैं।

Also Read: Sangesar Lake: माधुरी दीक्षित के नाम से फेमस है ये झील, विदेशी पर्यटक भी देखने को रहते हैं बेताब

Tags

Next Story