जून में परिवार संग घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, देखें Travel Destinations List

Travel Destination For June Month: इस बार मई महीने में उतनी ज्यादा गर्मी नहीं पड़ी, जितनी हमेशा हुआ करती थी। हालांकि, जून महीने की शुरुआत चिलचिलाती धूप और भयंकर गर्मी के साथ ही हुई है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको डेस्टिनेशन चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस महीने में भारत के ज्यादातर राज्यों और शहरों में तापमान बढ़ जाता है, जिससे गर्मी में घूमने जाने का मन तक नहीं करता है। ऐसे में जून के महीने में बच्चों के स्कूल कॉलेज बंद हो जाते हैं और लोग गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने जाते हैं। यही वजह है कि आपको घूमने के लिए ऐसी डेस्टिनेशन को चुनना होगा, जहां का तापमान कम हो। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप जून की गर्मी में (Travel Destinations) जा सकते हैं।
दार्जिलिंग (Darjeeling)
जून की चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए आप दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां कई बहुत ही खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। टाइगर हिल्स, पीस पैगोडा, बौद्ध तीर्थ स्थल, प्रसिद्ध मोनेस्ट्री, बतासिया लूप, गोरखा युद्ध स्मारक आदि लोकेशन पर्यटकों को खासी पसंद आती है। इसके साथ ही आप दार्जिलिंग में मशहूर टॉय ट्रेन का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
इंदौर (Indore)
गर्मियों में इंदौर जा सकते हैं। इंदौर में कई सुंदर जलप्रपात हैं। गर्मी में ठंडक का एहसास पाने के लिए इंदौर के जलप्रपात के आसपास पिकनिक पर जा सकते हैं। इंदौर के सबसे प्रसिद्ध झरनों में से एक मोहदी वाटरफॉल है। यह जगह भीड़भाड़ से दूर है। इसके अलावा पातालपानी फाॅल और बामनिया कुंड फॉल्स भी घूमने जा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
भारत में घूमने वाली जगहों की लिस्ट में हिमाचल प्रदेश का नाम आता ही है। यह एक हिल स्टेशन है, जहां आप अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने जा सकते हैं। इस हिल स्टेशन में आपको नेचर की खबसूरत और ठंडी हवाओं में छुट्टी मनाने का मौका मिलेगा। हिमाचल में आप कसोल, मनाली, लैंसडाउन और धर्मशाला समेत कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
माउंट आबू (Mount Abu)
अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में उत्तर भारत के हिल स्टेशनों से अलग कहीं घूमना चाहते हैं, तो राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू पर परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। बता दें कि माउंट आबू ग्रेनाइट से बनी चोटी है, जिसके चारों तरफ वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी का मनमोहक नजारा देखने को मिलता है।
Also Read: Travel: फ्रेंड्स ट्रिप सुनते ही पेरेंट्स कर देते हैं ना, तो फॉलो करें ये टिप्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS