Raksha Bandhan 2022: किसी की नहीं है सगी बहन तो किसी को सेट पर मिला भाई, ये टीवी स्टार्स खून के रिश्तों से ज्यादा देते हैं राखी रिलेशन को मान

Raksha Bandhan 2022: किसी की नहीं है सगी बहन तो किसी को सेट पर मिला भाई, ये टीवी स्टार्स खून के रिश्तों से ज्यादा देते हैं राखी रिलेशन को मान
X
भाई-बहन (Raksha Bandhan 2022) का रिश्ता बहुत प्यारा होता है, जरूरी नहीं कि यह जुड़ाव रियल ब्रदर/सिस्टर से ही हो।

भाई-बहन का रिश्ता (Raksha Bandhan 2022) बहुत प्यारा होता है, जरूरी नहीं कि यह जुड़ाव रियल ब्रदर/सिस्टर से ही हो। यहां पढ़िए कुछ टीवी एक्टर्स (TV Actors Celebrating Rakhi) के राखी भाइयों और राखी बहनों के साथ स्नेहमयी और मजबूत जुड़ाव के बारे में। साथ ही जानिए इस साल रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहनों के लिए क्या स्पेशल करेंगे यह टीवी स्टार्स।

राखी सिस्टर को देता हूं, भरपूर स्नेह: सुमित राघवन (Sumeet Raghavan)



सब टीवी के सीरियल 'वागले की दुनिया : नई पीढ़ी नए किस्से' में राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमित राघवन की कोई रियल सिस्टर नहीं है लेकिन वह इस त्यौहार को बहुत उल्लास से मनाते हैं। कैसे, पूछने पर वह बताते हैं, 'हालांकि मेरी कोई रियल सिस्टर नहीं है, लेकिन मेरी एक राखी सिस्टर है अनु, जो बैंगलोर में रहती है। मैं उसे अपना पूरा स्नेह देता हूं। वो हर साल बिना भूले मुझे राखी भेजती है। मैं रक्षा बंधन पर वही राखी पहनता हूं। उस दिन घर में छोटी-सी पूजा जरूर होती है। मेरे दो बच्चे हैं, इनके साथ भी हम राखी सेलिब्रेशन का प्लान बनाते हैं। इस तरह पूरा दिन हम मिलकर खुशियों के साथ एंज्वॉय करते हैं।'

Happy Raksha Bandhan

राखी पर मेरे साथ होती हैं, भाइयों की यादें: स्वाति शाह (Swati Shah)



जीटीवी के शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में कादंबरी देवी का रोल निभा रहीं स्वाति शाह राखी का जिक्र आते ही भावुक हो जाती हैं। वह कहती हैं, 'राखी का त्यौहार हर बहन के लिए बहुत मायने रखता है। लेकिन उस बहन के मायने तब अलग ही हो जाते हैं, जब उसके दोनों भाई उसके साथ न हों। मेरे दोनों भाई मुझसे बिछड़ चुके हैं। कुछ साल पहले किसी बीमारी की वजह से उनका देहांत हो गया था। उनको याद करते हुए मैं इतनी भावुक हो जाती हूं कि समझ नहीं आता कि मैं क्या कहूं? मेरे भाइयों की मीठी-मीठी यादें मेरे साथ होती हैं। हर साल राखी के मौके पर मैं उन्हीं को याद करती हूं। हालांकि अब मेरा एक राखी ब्रदर है, जो इसी शो में मेरे साथ है। मैं उसके साथ बहुत ही सादगी से राखी मनाती हूं।'

Happy Raksha Bandhan

अपनी सिस्टर्स से बहुत प्यार करता हूं: इकबाल खान (Iqbal Khan)



इन दिनों स्टार भारत पर टेलिकास्ट हो रहे सीरियल 'ना उम्र की सीमा हो' में नजर आ रहे इकबाल खान के लिए राखी का त्यौहार बहुत मायने रखता है। वे बताते हैं, 'मैं हर साल अपनी दो रियल सिस्टर्स के साथ राखी सेलिब्रेट करता हूं। वैसे मेरी दो राखी सिस्टर्स भी हैं, मैं उनसे भी बहुत प्यार करता हूं। लेकिन राखी पर मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं, क्योंकि दोनों ही यहां नहीं विदेश में रहती हैं। वे हर साल बिना भूले मुझे राखी भेजती हैं। मैं हर साल रक्षा बंधन के दिन अपनी दोनों राखी सिस्टर्स से फोन पर बात जरूर करता हूं। उनसे बात करके मुझे बहुत खुशी मिलती है। लगता है, जैसे इतनी दूर विदेश में रहते हुए भी दोनों मेरे दिल के बहुत करीब हैं। मेरा तो यही मानना है कि रिश्ता कोई भी हो, प्यार बांटने से रिश्ता और गहरा होता जाता है। इसलिए सिर्फ बहनों के साथ ही नहीं अपने हर रिश्ते को गहरा बनाने की कोशिश करता हूं।'

प्रस्तुति-सुमन कुमारी

Tags

Next Story