Ants Control At Home: बरसात में बढ़ रहा चीटियों का आतंक, जानें इस समस्या से कैसे बचें

Ants Control At Home: बरसात में बढ़ रहा चीटियों का आतंक, जानें इस समस्या से कैसे बचें
X
How To Control Ants At Home: बरसात के मौसम में हमारे घरों में चीटियों का आतंक काफी बढ़ जाता है। इस वजह से हमें काफी समस्या होती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप इस समस्या का समाधान कैसे कर सकते हैं।

How To Get Rid Of Ants: बरसात की वजह से हमारा जीवन काफी प्रभावित होता है। इसका असर हमारे खान-पान से लेकर घर और रहन-सहन पर भी पड़ता है। मानसून आने के बाद, जहां तमाम बीमारियां बढ़ने लगती हैं, वहीं अनेकों कीड़े-मकौड़ों का भी आतंक घरों में बढ़ जाता है। बरसात के वजह से हमारे घरों में काफी नमी आ जाती है। इस वजह से घरों से जगह-जगह चीटियां घूमने लगती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में से चीटियों को कैसे भगा सकते हैं।

चीटियों को ऐसे भगाएं

नमक

घर में से चीटियों को भगाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां से भी चीटियां निकलती हैं, वहां पर नमक छिड़क दें। आप नमक पानी को उबालकर स्प्रे भी कर सकते हैं, इससे चीटिया नहीं निकलेंगी।

Also Read: Eye Flu Glass: अगर पहले से लगा हो चश्मा और हो जाए Eye Flu, तो कैसे करें मैनेज, ये रहा समाधान

नींबू

आप घर से चीटियों को भगाने के लिए नींबू का प्रयोग कर सकते हैं। पोछा लगाते समय आप नींबू के रस को निचोड़ दें, इससे चीटियां घर से भाग जाएंगी क्योंकि चीटियों को खट्टा पसंद नहीं होता है।

काली मिर्च

चीटियों को मीठा पसंद होता है। इसलिए आप घरों में काली मिर्च के पाउडर को छिड़क दें, जिससे इसके तीखेपन के वजह से चीटियां घरों में नहीं आएंगी।

सफेद सिरका

घर से चींटियों को भगाने के लिए आप सिरका का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप सफेद सिरका और पानी लें। अब इन दोनों को मिलाकर स्प्रे बना लें। इसके बाद वहां से चीटियां आती-जाती हैं, वहां पर स्प्रे कर दें। इससे आपके चीटियों को भगाने में राहत मिलेगी।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story