Eyebrow के लिए Threading या Waxing किसे चूज करेंगी आप, देखें इनके फायदे और नुकसान

Threading Vs Waxing Which One Is Better: महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ने के लिए कई हथकंडे अपनाती हैं। ऐसे में वह चेहरे पर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के अलावा वह अपने चेहरे से एक्स्ट्रा बाल भी हटाती हैं। इस काम को करने के आमतौर पर 2 तरीके होते हैं, पहला थ्रेडिंग करवाना और दूसरा वैक्सिंग करवाना। बता दें कि स्किन पर वैक्सिंग और थ्रेडिंग दोनों का ही अलग असर होता है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि थ्रेडिंग और वैक्सिंग में क्या फर्क होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेडिंग और वैक्सिंग के बीच का अंतर बताएंगे, इससे आप समझ पाएंगी की आपकी स्किन के लिए दोनों में से कौन सा तरीका बेहतर साबित (Fashion Tips) होगा।
जानिये कैसे होती है थ्रेडिंग
अगर आपकी आइब्रो पतली है, तो इसे थ्रेडिंग से शेप देना बहुत अच्छा ऑप्शन है। इस प्रोसेस में धागे की सहायता से आइब्रो को शेप देते हुए, आंख के आस-पास से एक्स्ट्रा बालों को हटाया जाता है। ध्यान रखें कि थ्रेडिंग के बाद स्किन पर क्रीम लगाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। वहीं, आगे इसके फायदे और नुकसान देखेंगे, तो थ्रेडिंग के समय हर बार नए धागे का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में स्किन से जुड़ी एलर्जी होने की संभावना ना के बराबर हो जाती है। इस प्रोसेस में कई बार स्किन लाल हो जाती है, लेकिन ये बहुत ही जल्द नॉर्मल भी हो जाती है। वहीं, अगर इसके नुकसान की बात करें, तो अगर ये सही तरीके से ना की जाए, तो स्किन कट भी सकती है।
जानिये कैसे होती है वैक्सिंग
अगर आइब्रो वैक्सिंग की बात करें, तो इसके लिए सबसे पहले बिना धार वाले एक फ्लैट चाकू से वैक्स को आइब्रो के आसपास लगाया जाता है। बता दें कि वैक्स लगाते वक्त आइब्रो की शेप का खास ध्यान रखा जाता है। वैक्स लगाने के बाद वैक्सिंग स्ट्रेप को उसपर चिपकाकर खींचा जाता है, इस तरह आपके बाल आसानी से हट जाते हैं। वहीं, इसके फायदे और नुकसान की बात करें, तो इस प्रोसेस से आइब्रो को आसानी से शेप दी जा सकती है। अगर आपकी आइब्रो मोटी है, तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। इसका नुकसान यह है कि आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो स्किन पर गर्म वैक्स की वजह से दाने और लालामी जैसी समस्या हो सकती है।
Also Read: Skin Care: रात में मेकअप रिमूव करना भूल गई हैं, तो उठते ही फॉलो करें ये रूटीन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS