Office Tips and Advice: ऑफिस में नोटिस पीरियड देते समय कभी न करें ये गलतियां, वरना भुगतना पड़ सकता है नुकसान

Office Tips and Advice: प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हुए नई नौकरी की तलाश अमूमन सभी लोग करते हैं। हर व्यक्ति अच्छे से बेहतर की ओर आगे बढ़ता है। कई बार ऐसी सिचुवेशन देखने को मिलती है कि लोग ऑफिस के नोटिस पीरियड को सीरियसली नहीं लेते हैं। जब उन्हें यह पता होता है कि कुछ दिनों बाद उन्हें जॉब छोड़नी है, तो वे नोटिस पीरियड के दौरान कई ऐसी गलतियां करते हैं, जो उनके करियर पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको कभी नहीं अपनाना है।
नोटिस पीरियस को हॉलिडे ना समझें
ऑफिस में काम करते हुए जब वर्कर रेजिग्नेशन दे देता है, तो उसे यह लगने लगता है कि उन्हें अब किसी तरह की जिम्मेदारी लेने की जरूरत नहीं है। ये सच है कि लास्ट वक्त में आपके ऊपर कंपनी वर्क प्रेशर कम देती है। ऐसे में यह नहीं होना चाहिए कि आप कंपनी के लिए काम करना बंद कर दें। अपनी मन-मानी करें, आपको अपनी कंपनी के प्रति हमेशा प्रोडक्टिव रहना चाहिए। काम के लेकर जब कभी भी आपके साथई को हेल्प की जरूरत हो तो उशकी मदद करें, यह क्वालिटी आपके काम व टीम के प्रति डेडीकेशन को बताता है।
काम पर देर से न जाएं
नोटिस पीरियड के दौरान वर्कर अपनी जॉब पर लेट से जाने का नियम बना लेता है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह गुण आपको अनप्रोफेशनल और बॉस की नजरों में काम के प्रति लापरवाह होने का अहसास दिलाता है।
नेगेटिव बातें न करें
ऑफिस में रेजिग्नेशन देने के बाद लोग ऑफिस को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगते हैं। ऐसे में कई बार वें ऐसी बातें बोल देते हैं,जो इनके लिए ही मुसीबत बन जाती है। आपको कभी-भी ऐसी नहीं करनी चाहिए। जब कभी-भी आप ऐसा करते हैं तो वह आपके सालों की बनी इमेज को खराब कर देता है। लोग आपके बारे में ही अनेक तरह की बातें करना शुरू कर देते हैं।
नई जॉब को लेकर न हांके डींगे
पहले से बेहतर कंपनी में नौकरी मिलना बेहद ही उत्साहित करने वाली बाकत है। लेकिन इशका मतलब यह नहीं कि आप नई नौकरी या फिर ऑफिस को लेकर बड़ी-बड़ी बाचतें करन ेलग जाएं। यह हरकत आपके इंप्रेशन को खराब कर सकता है।
Also Read: Relationship Tips: रिश्ते में आ रही दरार तो अपनाएं ये टिप्स, पार्टनर से मजबूत होगा रिश्ता
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS